एमएस धोनी ने अपने शानदार कार कलेक्शन में विंटेज लैंड रोवर 3 को किया शामिल, जानें खासियत

मर्सिडीज-बेंज जीएलई जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक और ऑडी क्यू 7 जैसे बेहतरीन चार पहिया वाहन मौजूद हैं। इसके अलावा कॉन्फेडरेट हेलकैट एक्स 32 हार्ले-डेविडसन फैटबॉय यामाहा आरडी 350 बीएसए गोल्डस्टार ZX14R और कावासाकी निंजा H2 और कावासाकी निंजा जैसी बाइक भी महेंद्र सिंह धोनी के निजी संग्रह में शामिल हैं।