Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motor Insurance Premium Hike: मोटर थर्ड पार्टी बीमा हो सकता है महंगा, जानिए कितना बढ़ जाएगा आपका खर्च

    Motor insurance premium hike भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने मोटर थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम को औसतन 18% तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है कुछ वाहन श्रेणियों में 20% से 25% तक की वृद्धि की संभावना है। यह वृद्धि वाहनों की मरम्मत लागत और दुर्घटना क्षतिपूर्ति में वृद्धि के कारण बीमा कंपनियों को हो रहे नुकसान को कम करने के लिए की जा रही है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 18 Jun 2025 09:34 PM (IST)
    Hero Image
    मोटर थर्ड पार्टी बीमा में 18% बढ़ोतरी हो सकती है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आपको अपनी गाड़ी के इंश्योरेंस के लिए पहले से मुकाबले ज्यादा पैसे चुकाना पड़ सकता है। दरअसल, द इंश्योरेंस रेगुलेटरी ऐंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने मोटर थर्ड पार्टी (TP) बीमा प्रीमियम में औसतन 18% बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। वही कुछ गाड़ियों के सेगमेंट में यह बढ़ोतरी 20% से 25% तक की जा सकती है। जिसके बाद गाड़ी रखना पहले के मुकाबले ज्यादा महंगा हो जाएगा। आइए जानते हैं कि अगर ऐसा होता है तो आपको कितना खर्च बढ़ सकता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमा महंगा क्यों हो रहा है?

    पिछले चार वर्षों में मोटर थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इस दौरान डिकल खर्च, वाहन मरम्मत की लागत और मुआवजे की राशि में लगातार बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। इसके साथ ही गाड़ियों की संख्या और सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी भी हुई है। इसकी वजह से फिक्स प्राइसिंग स्ट्रक्चर से बीमा कंपनियों काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए RDAI ने यह कदम उठाया है ताकि बीमा कंपनियों की वित्तीय स्थिति मजबूत की जा सके।

    मोटर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस क्या है?

    यह मोटर वाहन अधिनियम के तहत अनिवार्य बीमा है। इसका फायदा तब मिलता है जब किसी का सड़क हादसा हो जाए, तो इस स्थिति में तीसरे पक्ष (राहगीर, अन्य वाहन, या संपत्ति) को हुए नुकसान की भरपाई की जाती है। इसमें खुद के नुकसान का कोई कवर नहीं मिलता है। अगर आपकी गलती से किसी अन्य को चोट लगती है या संपत्ति को नुकसान होता है, तो इंश्योरेंस कंपनी उसकी भरपाई करती है। इसके बिना भारत में गाड़ी चलाना अवैध है और इससे जुर्माना या कानूनी कार्रवाई की जाती है।

    बढ़ोतरी के बाद कितना बढ़ेगा खर्च?

    • दोपहिया वाहन: अगर आपके पास 350cc की मोटरसाइकिल है और अभी 2800 रुपये सालाना मोटर थर्ड पार्टी प्रीमियम दे रहे हैं, तो 8% बढ़ोतरी के बाद यह लगभग 3300 रुपये तक पहुंच जाएगा। यानी आपको हर साल 500 रुपये ज्यादा मोटर थर्ड पार्टी प्रीमियम पर खर्च करना पड़ेगा।
    • चार पहिया वाहन: अगर आपके पास 1500cc की कार है और आप अभी उसके मोटर थर्ड पार्टी प्रीमियम के लिए 7900 रुपये सालाना खर्च कर रहे हैं, तो 18% की बढ़ोतरी के बाद यह लगभग 9870 रुपये हो जाएगा। यानी आपको करीब 1400 रुपये एक्सट्रा खर्च करना पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें- रोड रेज में कार हुई क्षतिग्रस्त, तो क्या इंश्योरेंस कवर करेगा?