Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto Morini Seiemmezzo 650 हुई सस्ती, कीमतों में ₹91,000 की भारी कटौती

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 12:26 PM (IST)

    Moto Morini ने Seiemmezzo 650 मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती की है जिससे ये बाइक्स और भी आकर्षक हो गई हैं। Retro Street और Scrambler वेरिएंट की कीमत अब 4.29 लाख रुपये है। 21 सितंबर से पहले खरीदने पर 33000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। कंपनी ने त्योहारी सीजन को देखते हुए आकर्षक लोन और ईएमआई विकल्प भी पेश किए हैं। इसमें 649cc का इंजन है।

    Hero Image
    Moto Morini Seiemmezzo 650 की कीमत पर ₹91,000 भारी कटौती

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Moto Morini ने अपनी Seiemmezzo 650 मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती की है। इस रेंज में कंपनी की तरफ से रेट्रो स्ट्रीट (Retro Street) और स्क्रैम्बलर (Scrambler) वेरिएंट को ऑफर किया जाता है। इनकी बाइक की कीमतों में कटौती के बाद ये मोटरसाइकिलें अब और भी ज्यादा बेहतरीन ऑप्शन बन गई हैं। आइए विस्तार में जानते हैं कि मोटो मोरिनी की बाइक की कीमत में कितनी कटौती की गई है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमतों में भारी गिरावट

    Seiemmezzo

    यह पहली बार नहीं है जब इस साल मोटो मोरिनी ने Seiemmezzo मोटरसाइकिलों की कीमतों में कटौती की है। 2025 की शुरुआत में, 650 Retro Street की कीमत 6.99 लाख रुपये थी, जबकि 650 Scrambler की कीमत 7.10 लाख रुपये थी। इस साल फरवरी में इन कीमतों में 2 लाख रुपये की बड़ी कटौती की गई थी। अब कंपनी ने Scrambler कीमतों में 91,000 रुपये तक की कमी की है। कंपनी ने कीमतों में और भी कटौती की है और दोनों मॉडलों की कीमत एक समान 4.29 लाख रुपये कर दी है।

    21 सितंबर से पहले खरीदने पर एक्स्ट्रा बेनेफिट

    Seiemmezzo

    कंपनी अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत 21 सितंबर से पहले पहले बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को 33,000 रुपये की छूट मिलेगी। यह वह राशि है जिससे 350cc से ऊपर की बाइक के लिए नया GST टैक्स ब्रैकेट लागू होने के बाद कीमतें बढ़ जाएंगी। त्योहारी सीजन को देखते हुए, ब्रांड ने आकर्षक लोन और EMI विकल्पों की भी घोषणा की है, जिसमें विस्तारित लोन अवधि और 95 प्रतिशत तक कवरेज शामिल है।

    Seiemmezzo 650 का इंजन

    इसकी आने वाली दोनों बाइक में एक ही 649cc पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 55.7hp की पावर और 54Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कीमत कटौती से ये बाइक Royal Enfield Interceptor 650 (कीमत ₹3.10 लाख से शुरू) और Bear 650 (कीमत ₹3.46 लाख से शुरू) जैसी घरेलू मोटरसाइकिलों के और करीब आ गई हैं।