Honda NX200 ADV Launch Today: होंडा की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक कुछ ही घंटों में होगी लॉन्च
Honda NX200 ADV को आज भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। अगर अभी तक आप ज्यादा कीमत की वजह से किसी एडवेंचर मोटरसाइकिल को खरीदने से बचते रहे हैं तो ये मोटरसाइकिल आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगी।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda NX200 ADV Launch Today: होंडा आज भारत में अपनी सबसे सस्ती एंट्री लेवल एडवेंचर मोटरसाइकिल Honda NX200 ADV को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। अगर अभी तक आप ज्यादा कीमत की वजह से एडवेंचर मोटरसाइकिल खरीदने से बचते रहे हैं तो ये मोटरसाइकिल आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगी। जानकारी के अनुसार ये मोटरसाइकिल हॉर्नेट 2.0 पर आधारित है।
जानकारी के अनुसार Honda NX200 एडवेंचर मोटरसाइकिल में ग्राहकों को हॉर्नेट 2.0 के समान 184.5cc 2-वॉल्व, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन ऑफर किया जा सकता है जो जो 17.26 PS की मैक्सिमम पावर और 16.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम हो सकता है। इसमें बतौर गियरबॉक्स 5-स्पीड यूनिट का प्रयोग किया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो Honda NX200 ADV में हॉर्नेट 2.0 जैसी ही खासियतें देखने को मिल सकती हैं। इनमें एलईडी यूनिट, सीधा राइडिंग स्टांस और स्मोक्ड वाइजर देखा जा सकता हैं, जो बाइक की टूरिंग क्षमताओं का संकेत देता है। वहीं वीडियो में हैंडगार्ड पर लगे एलईडी इंडिकेटर भी दिखाई दे रहे हैं।
अभी तक Honda NX200 ADV मोटरसाइकिल की कीमत को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं पाई है लेकिन फिर भी इसकी कीमत पर चर्चा शुरू हो गई है। मौजूदा एडवेंचर बाइक की कीमतों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि Honda NX200 ADV की कीमत 1.50 लाख के आसपास तय की जा सकती है, हालांकि ये सिर्फ प्रिडिक्शन है और असल कीमत का खुलासा आज लॉन्चिंग के समय होगा।
भारत में तेजी से एडवेंचर मोटरसाइकिल्स का चलन बढ़ रहा है, दरअसल लोग अब एडवेंचर राइडिंग पर पहले के मुकाबले ज्यादा जा रहे हैं और इसके लिए एक बेहतरीन फीचर्स वाली एडवेंचर मोटरसाइकिल ही बेस्ट होती है। लोगों की जेब पर ज्यादा बोझ ना पड़े इसे देखते हुए अब होंडा किफायती एडवेंचर मोटरसाइकिल लेकर आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।