Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BH Series: सरकार का बड़ा फैसला, अब पुरानी गाड़ियों को भी मिल सकेगा भारत सीरीज का रजिस्ट्रेशन नंबर

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2022 02:00 PM (IST)

    BH Series भारत सीरीज रजिस्ट्रेशन के तहत किसी भी गाड़ी को बिना किसी राज्य टैक्स दिए बिना आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है। इसे पिछले साल सितंबर में लाया गया था। अब इसके नियमों में बदलाव किया जा रहा है।

    Hero Image
    Bharat Series Registration Number Will Be Available In Old Car Too

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BH Series: पूरे भारत में गाड़ियों को बिना किसी रोक-टोक के शिफ्ट करने लिए भारत सीरीज (BH-Series) रजिस्ट्रेशन नियम को लागू किया गया था। इसके तहत, नई गाड़ियों में इस सीरीज के नंबरप्लेट के साथ एक से दूसरे राज्य में शिफ्ट होने पर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन को ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सरकार ने इसे ज्यादा लोगों की पहुंच तक लाने के लिए इसके नियमों में बड़ा बदलाव किया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने BH सीरीज के दायरे को व्यापक बनाने के लिए इसमें पुरानी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन को BH- सीरीज रजिस्ट्रेशन में बदलने की अनुमति दी है। इससे पहले केवल नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में ही इस सीरीज के तहत आते थे। 

    अपने एक आधिकारिक बयान में, MoRTH ने कहा कि BH सीरीज रजिस्ट्रेशन चिह्न नियमों को लागू करने के दौरान इसे मजबूत करने के लिए कई रिप्रेजेंटेशन प्राप्त हुए हैं। वर्तमान में नियमित रजिस्ट्रेशन चिह्न वाले वाहनों को भी बीएच सीरीज रजिस्ट्रेशन चिह्न में बदला जा सकता है। हालांकि, इसके लिए कुछ अतिरिक्त टैक्स देना पड़ेगा।

    वर्किंग सर्टिफिकेट के दुरुपयोग को रोकेगा

    MoRTH के बयान में कहा गया है कि निजी क्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा दिखाए जाने वाले वर्किंग सर्टिफिकेट के दुरुपयोग को रोकने के लिए इसे और मजबूत किया गया है। साथ ही इसे अप्लाई करने के नियमों में भी बदलाव किया गया है, ताकि निवास स्थान या कार्यस्थल पर बीएच सीरीज के लिए आसानी से आवेदन जमा किया जा सके।

    फटाफट मिल रही गाड़ियों को परमिट

    जानकारी के लिए बता दें कि अब तक 24 विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 20,000 से अधिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया है जो कि विभिन्न चौकियों पर बिना रुके देश भर में पर्यटकों की आवाजाही को आसान बनाता है। इसके तहत सड़क मंत्रालय द्वारा 30,000 से अधिक परमिट पास की गई है और अब तक 2,75,000 ऑथराइजेशन दिए जा चुके हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Car Care Tips: क्या आपकी कार के एग्जॉस्ट पाइप से निकलता है पानी? इंजन की सेहत के लिए अच्छा या बुरा

    Traffic Rules: चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस निकाल सकती है आपकी गाड़ी से चाबी? जानिए क्या कहते हैं नियम