Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EV को तेजी से अपनाने लगे लोग, मई में 1 लाख से अधिक Electric Scooters की हुई सेल

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 09:00 AM (IST)

    2022 मई की कम्पैरिजन पिछले महीने हुए बिक्री से करें तो सालाना आधार पर 147 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली है। मई 2022 में 42415 units इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री हुई थी। जो इससाल की तुलना में काफी कम है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    पिछले महीने 1 लाख से अधिक Electric Scooters की हुई सेल

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साल 2019 के बाद से भारत की ईवी सेक्टर में काफी तेजी से ग्रोथ देखने को मिला है। वहीं साल 2022 से ईवी सेक्टर की ग्रोथ रेट में दिन दोगुनी-रात चौगुनी वाली ग्राफ दिखने को मिला है। ये पहली बार है जब इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1 लाख से अधिक यूनिट की बिक्री मात्र एक महीने के भीतर हुआ है। फेम-2 सब्सिडी में जून से कटौती होने वाली थी, जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोतरी होती। इसलिए इच्छुक खरीददारों ने मई में ही अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मई में कितनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की हुई सेल?

    सरकारी पोर्टल वाहन पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की खुदरा मासिक बिक्री मई 2023 में 104,845 इकाइयों की नई ऊंचाई पर पहुंच गई, जो अप्रैल 2023 में पंजीकृत 66,727 इकाइयों की तुलना में लगभग 57 प्रतिशत अधिक है।

    ईवी सालाना ग्रोथ

    अगर महीने के आधार पर आप ग्रोथ देखते हैं तो अप्रैल और मई के बीच मई महीने में 57 फीसद सेल्स ग्रोथ हुई है। वहीं पिछले साल 2022 मई की कम्पैरिजन पिछले महीने हुए बिक्री से करें तो, सालाना आधार पर 147 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली है। मई 2022 में 42,415 units इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री हुई थी।

    ईवी प्राइस हाइक बना कारण?

    इंडस्ट्री प्लेयर्स के अनुसार, रिकॉर्ड संख्या काफी हद तक मई के आखिरी 10 दिनों में खरीदारों की खरीद को आगे बढ़ाने के कारण थी, क्योंकि E2W निर्माताओं ने संकेत दिया था कि सब्सिडी में कटौती के बाद कीमत में बढ़ोतरी होगी।

    OLA इलेक्ट्रिक ने फिर बनाया रिकॉर्ड

    इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में इस समय केवल ओला ही एक ऐसा प्लेयर है, जो लगातार सेल्स के मामले पर पहले स्थान पर है।