Mitsubishi पजेरो स्पोर्ट स्प्लैश 30 कलर के साथ भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स
मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट स्प्लैश भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की सबसे खास बात यह है कि यह 30 कस्टम कलर में अवेलबल है। इसकी कीमत 28.85 लाख से 30.50 लाख के रेंज में है।
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट स्प्लैश भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की सबसे खास बात यह है कि यह 30 कस्टम कलर में अवेलबल है। इसकी कीमत 28.85 लाख से 30.50 लाख के रेंज में है। कस्टमर अपनी पसंद के हिसाब से कलर और पैटर्न चुन सकते हैं।
मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट स्प्लैश दो वेरिएंट में अवेलबल होगी। पसंद के मुताबिक आप इसे स्टैंडर्ड पजेरो स्पोर्ट में और पजेरो स्पोर्ट सिलेक्ट प्लस में खरीद सकते हैं। दोनों ही वेरिएंट में सेम कलर ऑप्शन दिए गए हैं। आप चाहें तो अलग-अलग तरह से पैटर्स भी चुन सकते हैं।
इस एसयूवी में 3.4-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, फोर-सिलिंडर डीजल इंजन लगाया गया है जो कि 175 बीएचपी की पावर देता है। हालांकि इसमें मैनुअल (400Nm) और ऑटोमैटिक (400Nm) ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है और दोनों में टॉर्क अलग-अलग मिलता है।
मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट स्प्लैश के इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसमें सेम फीचर्स है। कंपनी ने बस इसके कलर में बदलाव किया है। मित्सुबिशी ने पजेरो स्पोर्ट एसयूवी को वर्ष 2012 में भारत में लॉन्च किया था। तब कार ने पिछले जनरेशन वाली फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन इसकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। सेल बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसके लॉन्च के बाद से कई बार अपडेट किया है।
हालांकि लॉन्चिंग के वक्त पजेरो स्पोर्ट ने अच्छी मार्केट पकड़ी थी लेकिन, धीरे-धीरे लोगों के बीच इसकी पॉपुलरिटी कम होती गई। कंपनी को उम्मीद है कि इसको 30 कस्टम कलर में उतारने से इसकी बिक्री में बढ़ोतरी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।