Minda Corporation ने मिलाया इस कोरियन कंपनी से हाथ, मिलकर बनाएंगी ADAS टेक्नालॉजी
Daesung Eltec का भी ऑटो इंडस्ट्री में 4 दशक से अधिक का इलेक्ट्रानिक मार्केट में अनुभव है। इसलिए यह साझेदारी आने वाली गाड़ियों के लिए अच्छें संकेत हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहनों के लिए पार्ट्स बनाने वाली कंपनी मिंडा कॉरपोरेशन ADAS टेक्नालॉजी पर काम करने के लिए कोरियाई फर्म डेसुंग एल्टेक के साथ समझौता किया है। इस साझेदारी के बाद से कयास लगाया जा रहा है कि भारत में आने वाले समय में नए जेनरेशन की ADAS टेक्नालॉजी आ सकती है। मिंडा कॉर्पोरेशन ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियों ने 28 अक्टूबर 2022 को एक प्रौद्योगिकी लाइसेंस और सहायता समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते का ये होगा फायदा
इस समझौते से भारत में आने वाली गाड़ियां पहले से और भी ज्यादा एडवांस हो जाएंगी। एडास टेक्नालॉजी के अंदर आने वाली ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम (DMS), लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम (LDWS) और फ्रंट कोलिजन वार्निंग सिस्टम (FCWS) सहित अराउंड व्यू मॉनिटरिंग सिस्टम (AVM) और भी एडवांस हो जाएंगी।
कंपनी का बयान
मिंडा कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक आकाश मिंडा ने कहा कि एडीएएस एक महत्वपूर्ण, भविष्यवादी तकनीक है, जिसके अपनाने के शुरुआती संकेत भारतीय बाजार में पहले से ही दिखाई दे रहे हैं। प्रमुख कार निर्माताओं का अनुमान है कि सेल्फ ड्राइविंग से संबंधित एडीएएस की विशेषताएं अगले कुछ वर्षों में सर्वव्यापी हो जाएंगी।
Daesung Eltec का भी ऑटो इंडस्ट्री में 4 दशक से अधिक का इलेक्ट्रानिक मार्केट में अनुभव है। इसलिए, यह साझेदारी आने वाली गाड़ियों के लिए अच्छें संकेत हैं। इस साझेदारी के बाद से एडास फीचर्स सबसे पहले भारत में लोकली बना सोल्यूशन में से एक होगा। जिससे गाड़ियों के एडवांसमेंट में फायदा मिलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।