कार खरीदने का शानदार मौका! MG ZS EV की कीमत में हुई 2.30 लाख रुपये की कटौती
MG ZS EV कार कुल चार वेरिएंट्स एक्साइट एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव प्रो में आती है। बाद वाले दो आइकॉनिक आइवरी कलर ऑप्शन के साथ आती है। जबकि एक्साइट ट्रिम की कीमत में कटौती हुई है। कटौती 230000 और 2 लाख रुपये तक की गई है।ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी को पावर देने वाला एक 50.3kWh बैटरी पैक मिलता है।इस कार में फीचर्स के तौर पर ट्रैफिक जाम असिस्ट मिलता है।

ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में ईवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। लेकिन कंपनी ने कीमत में अपडेट कर दिया है। आपको बता दें, अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो MG ZS EV की कीमत घट गई है। अब इसकी शुरुआती कीमत 22.88 लाख (एक्स-शोरूम) है।
एमजी जेडएस ईवी लेफ्ट फ्रंट थ्री क्वार्टर
कार कुल चार वेरिएंट्स एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव प्रो में आती है। बाद वाले दो आइकॉनिक आइवरी कलर ऑप्शन के साथ आती है। जबकि एक्साइट ट्रिम की कीमत में कटौती हुई है। एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव प्रो वेरिएंट की कीमत में 50,000 रुपये की कटौती की गई है। कटौती 2,30,000 और 2 लाख रुपये तक की गई है।
एमजी जेडएस ईवी ईवी कार चार्जिंग इनपुट प्लग
ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी को पावर देने वाला एक 50.3kWh बैटरी पैक मिलता है। जो सिंगल मोटर सेटअप के साथ जुड़ा हुआ है। मोटर को एक बार चार्ज करने पर 419 किमी की दावा की गई रेंज देता है। जो 174bhp और 280Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
MG ZS EV फीचर्स
इस कार में फीचर्स के तौर पर ट्रैफिक जाम असिस्ट मिलता है। जो भीड़-भाड़ वाली जगह में आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। जबकि इसमें ड्राइवर को वार्न करने के लिए कोलिजन वार्निंग और रोकने के लिए ऑटोनॉमस ब्रेक लगाना, तेज गति को रोकने के लिए स्पीड असिस्ट सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, क्रूज कंट्रोल भी मिलता है। इसके साथ ही सेफ्टी के तौर पर इस कार में कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। इस कार का मुकाबला हेक्टर, एस्टोर और ग्लोस्टर एसयूवी से है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।