Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Windsor बनी भारत में सबसे तेजी से बिकने वाली EV, 6 महीने में बिके 20 हजार मॉडल

    MG Windsor EV काफी किफायती कीमत शानदार फीचर्स और स्पेस के साथ आती है जिसकी वजह से इसने भारतीय बाजार में धूम मचा दी है। इसकी वजह से इसके 20000 मॉडल महज 6 महीने में बिक गए। इसके साथ ही यह  15.6-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 135 डिग्री तक रिक्लाइन होने वाली रियर सीट्स पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर्स के साथ आती है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 11 Apr 2025 06:30 PM (IST)
    Hero Image
    MG Windsor के 20 हजार मॉडल 6 महीने में बिके

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। JSW MG की MG Windsor EV ने बिक्री के मामले में रिकॉर्ड बना दिया है। इसने महज 6 महीने में 20,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर दिया है। इसके साथ ही यह भारत में सबसे तेजी से बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। आइए जानते हैं कि MG Windsor EV के उन फीचर्स के बारे में जिसकी वजह से यह सबकी पसंदीदा इलेक्ट्रिक कार बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Windsor EV की बैटरी और रेंज

    MG Windsor EV में 38 kWh की बैटरी पैक मिलता है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 332 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। हालांकि, असल जिंदगी में यह 260 से 280 किलोमीटर के बीच का रेंज देती है, जो आपको ड्राइविंग स्टाइल, ट्रैफिक और मौसम पर निर्भर करता है। यह रेंज शहर में रोजाना इस्तेमाल के लिए काफी अच्छी है, लेकिन आपको लंबी दूरी तय करने के लिए चार्जिंग की प्लानिंग करनी पड़ सकती है। इसमें DC फास्ट चार्जर मिलता है, जिससे कार की बैटरी 55 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

    बैटरी पर वारंटी

    JSW MG मोटर इंडिया इसकी बैटरी पर शानदार बैटरी वारंटी देती है। पहले मालिक के तौर पर आपको इसकी बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी मिलती है यानी आपको बैटरी की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार को बेचते हैं, तो दूसरे मालिक को 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी, इसमें से जो भी पहले पूरा हो। इससे ग्राहकों को यह भरोसा मिलता है कि उनकी गाड़ी की बैटरी लंबे समय तक टिकाऊ रहेगी।

    MG Windsor EV की कीमत

    हाल ही में कंपनी ने MG Windsor EV की कीमतों में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके बेस वेरिएंट Excite की कीमत 13,99,800 रुपये, मिडिल वेरिएंट Exclusive की कीमत 14,99,800 रुपये और टॉप वेरिएंट Essence की कीमत 15,99,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसे आप बैटरी-एज़-अ-सर्विस (BaaS) मॉडल के तहत 9.99 लाख रुपये में खरीद सकते हैं, जिसके तहत आपको 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर बैटरी की रेंट के लिए देना होगा।

    MG Windsor EV की खासियत

    इसमें फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 134 hp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मोटर चार ड्राइविंग मोड्स- Eco+, Eco, Normal और Sport के साथ आती है, जो आपके अलग-अलग ड्राइविंग जरूरतों को पूरा करता है। इसमें 15.6-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 135 डिग्री तक रिक्लाइन होने वाली रियर सीट्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ और 604 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Kia का फ्यूचर रोडमैप; 2030 तक बेचेगी हर 100 में 43 इलेक्ट्रिक कारें, जल्द लॉन्च होंगे कई के EV वर्जन