Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG ने Hector और Hector Plus के बढ़ाए दाम, यहां जानिए अपडेटेड प्राइस

    Hector के पेट्रोल वर्जन की कीमतों में 16000-20000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जबकि डीजल वेरिएंट अब 18000-22000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। हेक्टर प्लस की बात करें तो इसकी कीमत में पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर 20000-23000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट 24000-25000 रुपये तक महंगे हुए हैं जबकि डीजल वेरिएंट 20000-30000 रुपये तक महंगे हो गए हैं।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Thu, 13 Jun 2024 02:30 PM (IST)
    Hero Image
    MG ने Hector और Hector Plus को महंगा कर दिया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। MG Motor India ने अपनी हेक्टर और हेक्टर प्लस एसयूवी की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की है। दोनों के टॉप मॉडल महंगे किए गए हैं। MG Hector अब 22,000 रुपये तक महंगी हो गई है, जबकि Hector Plus अब 30,000 रुपये तक महंगी हो गई है। कीमत में बढ़ोतरी वेरिएंट और इंजन विकल्प के आधार पर अलग-अलग है। आइए, डिटेल से जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Hector के अपडेटेड प्राइस 

    खास बात यह है कि एंट्री-लेवल MG Hector Style की कीमत पेट्रोल पर 13.99 लाख रुपये और डीजल पर 17.30 लाख रुपये है। हालांकि, अन्य सभी वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल वर्जन की कीमतों में 16,000-20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल वेरिएंट अब 18,000-22,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। MG Motor ने इस साल की शुरुआत में Hector की कीमतों में 1 लाख रुपये की कटौती की थी।

    यह भी पढ़ें- सिर्फ 60 महीनों में Kia ने Export का बनाया रिकॉर्ड, जानें विदेशों में कौन सी गाड़ी की रही सबसे ज्‍यादा मांग

    एमजी हेक्टर की कीमत अब पेट्रोल ट्रिम पर 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 18.43 लाख रुपये तक है। हेक्टर डीजल की कीमत 17.30 लाख रुपये से शुरू होकर 22.24 लाख रुपये तक है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

    MG Hector Plus के नए प्राइस 

    एमजी हेक्टर प्लस की बात करें, तो इसकी कीमत में पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर 20,000-23,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट 24,000-25,000 रुपये तक महंगे हैं, जबकि डीजल वेरिएंट 20,000-30,000 रुपये तक महंगे हैं।

    हेक्टर के विपरीत, एंट्री-लेवल हेक्टर प्लस सेलेक्ट प्रो वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। एमजी हेक्टर प्लस की कीमत अब 17.30 लाख रुपये से शुरू होकर पेट्रोल के लिए 22.93 लाख रुपये तक जाती है। डीजल रेंज 19.82 लाख रुपये से शुरू होकर 23.08 लाख रुपये तक जाती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

    यह भी पढ़ें- Tata की राह पर चली Maruti Suzuki, दो सिलेंडर के साथ आएंगी CNG कारें, जानें किन कारों में मिलेगी यह तकनीक