Move to Jagran APP

MG Hector और Hector Plus की कीमतों में हुई 40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी, जानिए डिटेल्स

MG Hector Plus की कीमत अब 17.80 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इन्हे 6 वेरिएंट- स्टाइल शाइन स्मार्ट स्मार्ट प्रो शार्प प्रो और सेवी प्रो में पेश किया जाता है। MG Hector में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 143 एचपी की पावर और 250 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraWed, 22 Nov 2023 06:55 PM (IST)
MG Hector और Hector Plus की कीमतों में हुई 40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी, जानिए डिटेल्स
MG Hector और Hector Plus की कीमतें बढ़ गई हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। MG Motor India ने देश भर में Hector और Hector Plus SUV की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। प्राइस अपडेट के बाद MG Hector अब 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। 

MG Hector Plus की कीमत अब 17.80 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इन्हे 6 वेरिएंट- स्टाइल, शाइन, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो में पेश किया जाता है। आइए, इस एसयूवी की बढ़ी हुई कीमतों के बारे में जान लेते हैं।

Hector की कीमतों में कितना उछाल?

MG की ओर से Hector और Hector Plus की कीमतों में 40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके Smart Pro और Sharp Pro वेरिएंट पर सबसे ज्यादा, जबकि Smart वेरिएंट पर सबसे कम रुपये बढ़ाए गए हैं।

वेरिएंट  कीमत में बढ़ोतरी (रुपये)
 Style Petrol 27,000
Shine Petrol 31,000
 Smart Petrol 35,000
Smart Pro Petrol 35,000
Sharp Pro Petrol 35,000
 Savvy Pro Petrol 27,000
Shine Diesel 31,000
Smart Diesel 30,000
Smart Pro Diesel 40,000
Sharp Pro Diesel 40,000

MG Hector का इंजन

MG Hector में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 143 एचपी की पावर और 250 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। एक अन्य इंजन विकल्प 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 170 एचपी की अधिकतम शक्ति और 350 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है।

ये पावरट्रेन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। प्राइस हाइक के बाद हेक्टर की कीमत अब 15 लाख रुपये से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो गई है।

यह भी पढ़ें- पुरानी कार स्क्रैप कराने पर मिलेगा 1 लाख रुपये तक का लाभ, गजब स्कीम लेकर आई ये कंपनी