Mercedes EQC: आज लॉन्च होगी मर्सिडीज की पहली इलेक्ट्रिक कार, 1 करोड़ रुपये से भी अधिक होगी कीमत, सिंगल चार्ज में चलेगी 400km
मर्सिडीज की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फ्लोर पर 80kWH की लिथियम-आयन बैटरी दी जाएगी। बता दें स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि यह महज 5.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 180kmph तक सीमित होगी।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes EQC: जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज भारत में आज अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है। बता दें, देश के प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में यह पहली कार होगी। हालांकि आने वाले दिनों में ऑडी अपनी ई-ट्रॉन और पॉर्श टायकन एसयूवी की भी एंट्री इस सेगमेंट में हो सकती है। बता दें, बेहद ही आकर्षक लुक और शानदार ड्राइविंग रेंज से सजी इस कार की कीमत 1.20 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम से अधिक होने की उम्मीद है।
मर्सिडीज की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फ्लोर पर 80kWH की लिथियम-आयन बैटरी दी जाएगी। जो दो एसिंक्रोनस मोटरों को पावर देगी। यह मोटर प्रत्येक एक्सल पर 408 hp की पावर और 765 mm टॉक का उत्पादन करने में सक्षम है। बता दें, स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि यह महज 5.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटे तक सीमित होगी।
फीचर्स की बात करें तो मर्सिडीज की ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी के फ्रंट में एक बड़ी, मल्टी-स्लैट ग्रिल दी गई है, इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैम्प्स और एलईडी डीआरएलएस, बड़े एलॅाय व्हील, एलईडी पट्टी के माध्यम से जुड़े रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स, एक दोहरी 12.3 इंच की स्क्रीन और एमबीयूएक्स इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें, मर्सिडीज की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का उत्पादन जर्मनी के ब्रेमेन संयंत्र में किया जाएगा और इसे सीबीयू मार्ग के माध्यम से भारत में लाया जाएगा। फिलहाल इस कार को टक्कर देने के लिए बाजार में कोई अन्य वाहन मौजूद नहीं है। हालांकि, ऑडी भारत के लिए अपनी e-Tron इलेक्ट्रिक एसयूवी को इस सेगमेंट में जल्द लॉन्च करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।