Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CES 2024 में Mercedes-Benz पेश करेगी G-Class EV, Concept CLA और AI-powered assistant से भी उठेगा पर्दा

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 26 Dec 2023 11:00 AM (IST)

    Mercedes-Benz ने कहा है कि वह अगले महीने लास वेगास में होने वाले CES 2024 में कई डिजिटल इनोवेशन खुलासा करेगी। ये 9 और 13 जनवरी 2024 के बीच होने वाला है। MBUX का AI-फ्यूल अपडेटेड वर्जन सीईएस 2024 में मर्सिडीज-बेंज का एक प्रमुख आकर्षण होगा। कार निर्माता प्योर इलेक्ट्रिक जी-क्लास का एक कैमोफ्लैग वाला प्रोटोटाइप भी प्रदर्शित करेगा जो कि बहुप्रतीक्षित मर्सिडीज-बेंज इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है।

    Hero Image
    Mercedes-Benz G-Class EV को CES 2024 में पेश किया जाएगा।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mercedes-Benz ने कहा है कि वह अगले महीने लास वेगास में होने वाले CES 2024 में कई डिजिटल इनोवेशन खुलासा करेगी। ये 9 और 13 जनवरी 2024 के बीच होने वाला है। जर्मन लग्जरी कार निर्माता ने खुलासा किया है कि वह प्योर इलेक्ट्रिक जी-क्लास का एक प्रोटोटाइप और एमबीयूएक्स वर्चुअल असिस्टेंट के अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड इटरेशन का प्रदर्शन करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes-Benz पेश करेगी वर्चुअल असिस्टेंट 

    कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो यानी CES में हर साल ऑटोमोबाइल निर्माताओं की बढ़ती संख्या के साथ ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकियों की बढ़ती पैठ देखी जा रही है और वार्षिक आयोजन का 2024 वर्जन भी अलग नहीं होने वाला है। होंडा ने पहले ही एक इलेक्ट्रिक वाहन को टीज किया है, जो सीईएस 2024 में पेश की जाएगी। मर्सिडीज-बेंज ने यह भी कहा है कि वह अपने अपडेटेड एआई-संचालित एमबीयूएक्स वर्चुअल असिस्टेंट को पेश करेगी, जो कार के साथ अधिक मानवीय बातचीत का अवसर प्रदान करेगी।

    यह भी पढ़ें- Airbag Injury से बचने के लिए हमेशा ध्यान रखें ये बातें, गाड़ी टकराने पर टल जाएगा बड़ा हादसा!

    मर्सिडीज-बेंज ने कहा है कि नई एमबीयूएक्स वर्चुअल असिस्टेंट यूनिटी टेक्नोलॉजीज द्वारा विकसित उच्च-रिज़ॉल्यूशन गेम-इंजन ग्राफिक्स का उपयोग करके 'हे मर्सिडीज' वॉयस असिस्टेंट को एक नए डायमेंशन में ले जाता है। यह अपडेटेड एमबीयूएक्स सिस्टम 2024 में मर्सिडीज-बेंज कारों में शुरू होगा।

    MBUX का AI-फ्यूल अपडेटेड वर्जन सीईएस 2024 में मर्सिडीज-बेंज का एक प्रमुख आकर्षण होगा। कार निर्माता प्योर इलेक्ट्रिक जी-क्लास का एक कैमोफ्लैग वाला प्रोटोटाइप भी प्रदर्शित करेगा, जो कि बहुप्रतीक्षित मर्सिडीज-बेंज इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है।

    Concept CLA भी होगी पेश 

    इसके अलावा ऑटोमेकर 750 किलोमीटर से अधिक की रेंज का वादा करते हुए कूप डिजाइन के साथ कॉन्सेप्ट सीएलए इलेक्ट्रिक सेडान का प्रदर्शन करेगा। इस कार्यक्रम में उपस्थिति के साथ मर्सिडीज-बेंज कॉन्सेप्ट सीएलए नॉर्थ अमेरिकी में अपनी शुरुआत करेगी।

    कॉन्सेप्ट सीएलए फोर-डोर सेडान लक्जरी कार मार्की से नए एंट्री-लेवल वाहनों को प्री व्यू करती है, जिसमें आंतरिक दहन इंजन (ICE) चालित मॉडल और इलेक्ट्रिक वाहन दोनों शामिल होंगे। इस बीच मर्सिडीज-बेंज इंडिया 8 जनवरी 2024 को देश में अपनी जीएलएस फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसने इस साल की शुरुआत में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी।

    यह भी पढ़ें- कब और कैसे बदलना होता है Car के इंजन का Spark Plug? यहां जानिए सभी सवालों के जवाब