Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मर्सिडीज कर रही है नई गाड़ी की टेस्टिंग, ऑडी Q7 से मिलेगी चुनौती

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jun 2018 12:32 PM (IST)

    मर्सिडीज-बेंज की नई GLE एसयूवी टेस्टिंस के दौरान की तस्वीरें सामने आई हैं। इसे साल के अंत तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद अगले साल इस ...और पढ़ें

    Hero Image
    मर्सिडीज कर रही है नई गाड़ी की टेस्टिंग, ऑडी Q7 से मिलेगी चुनौती

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। मर्सिडीज-बेंज की नई GLE एसयूवी टेस्टिंस के दौरान की तस्वीरें सामने आई हैं। इसे साल के अंत तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद अगले साल इसे भारत में उतारा जा सकता है।

    तस्वीरों के मुताबिक, 4th जनरेशन इस GLE का डिजाइन नई ए-क्लास से इंस्पायर्ड है। इसमें नई सिंगल स्लेट ग्रिल लगी है, जिसके दोनों ओर नए एंगुलर हैडलैंप्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट बंपर को अपडेट किया गया है और इसका एयर डैम पहले से बड़ा है। रियर हिस्से में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इसका रियर लेआउट पहले से ज्यादा क्लीन है। यहां कर्व लाइन्स और पतले टेल लैंप्स दिए गए हैं। गाड़ी के साइड लुक में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। नई GLE में प्रोमिनेंट व्हील आर्च और पहले से ज्यादा चौड़ा सी-पिल्लर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटोज में गाड़ी का केबिन भी देखा जा सकता है। इसमें ई-क्लास जैसा ट्विन फ्लोटिंग स्क्रीन और सेंटर कंसोल पर चार एसी वेंट वाला डैशबोर्ड दिया गया है। माना जा रहा है कि इसमें टचपैड कंट्रोल इंफोटेनमेंट सिस्टम और मर्सिडीज का नया MBQS सिस्टम दिया जा सकता है।

    उम्मीद की जा रही है कि ये पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरिएंट में आ सकती है। मौजूदा GLE के पेट्रोल वेरिएंट में 184 PS की पावर और 300 NM का टॉर्क जनरेट करने वाला 2.0 लीटर का इंजन लगा है। डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर और 3.0 लीटर का V6 इंजन है। 2.0 लीटर इंजन 194 PS की पावर और 400 NM का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 3.0 लीटर V6 इंजन है जो 258 PS की पावर और 620 NM का टॉर्क जनरेट करता है। ये सभी इंजन 9G-ट्रॉनिक 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं। इस कार का मुकाबला BMW X5, वोल्वो XC90, ऑडी Q7, पोर्श माकन, लैंड रोवर डिस्कवरी, जीप ग्रैंड चेरोकी और जगुआर एफ-पेस से होगा।

    ऑडी Q7- मर्सिडीज की इस नई गाड़ी को बाजार में ऑडी Q7 से टक्कर मिलेगी। ऑडी Q7 को भारत में दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उतारा गया है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 67.76 लाख रूपये और 74.43 लाख रूपये है। Q7 पेट्रोल में 2.0 लीटर का इंजन का लगा है, इसकी पावर 252 PS और टॉर्क 370 Nm है। यह इंजन 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

    इसमें ऑडी का क्वाट्रो ड्राइव सिस्टम दिया गया है। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 6.8 सेकंड का समय लगता है। फीचर्स की बात करें तो कार में 19 इंच के अलॉय व्हील, 360 डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा, इलेक्ट्रिक कंट्रोल एयर सस्पेंशन और पैनारोमिक सनरूफ शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इस में 8 एयरबैग, रियर व्यू कैमरा और ऑडी का पार्किंग सिस्टम मौजूद हैं।