Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes-Benz GLC का टीजर जारी, भारत में जल्द लॉन्च होगी ये लग्जरी कार

    इंटीरियर की बात करें तो इसके अंदर 2023 जीएलसी एक संशोधित डैशबोर्ड से सुसज्जित होगा जिसमें अब सेंट्रल कंसोल के ऊपर तीन एसी वेंट हैं। नीचे एक 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। जीएलसी फेसलिफ्ट में एक नया एलईडी टेल लाइट सेटअप नए डुअल-टोन अलॉय व्हील क्रोम डोर हैंडल डुअल एग्जॉस्ट टिप्स के साथ एक संशोधित रियर बम्पर और एक एकीकृत स्पॉइलर मिलेगा।

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 15 Jul 2023 03:52 PM (IST)
    Hero Image
    Mercedes-Benz GLC: अपडेट होकर आने वाली है ये लग्जरी कार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लक्जरी वाहन निर्माण करने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने पिछले साल वैश्विक बाजारों के लिए जीएलसी की 2023 को पेश किया था। अब कार निर्माता ने भारत में अपडेटेड एसयूवी का टीजर जारी किया है, जो जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च होने को तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीमियम मीड साइज के रफ-रोडर में एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट फेसिया है और यह वर्तमान पीढ़ी के मॉडल की तुलना में थोड़ा लंबा है। इस खबर के माध्यम से आपको संभावित अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं औ ये भी बताएंगे की टीजर में क्या कुछ दिखा खास?

    टीजर में क्या कुछ दिखा खास?

    जैसा कि यहां टीजर पीक्चर में देखा गया है, जीएलसी फेसलिफ्ट में एक नया एलईडी टेल लाइट सेटअप, नए डुअल-टोन अलॉय व्हील, क्रोम डोर हैंडल, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स के साथ एक संशोधित रियर बम्पर और एक एकीकृत स्पॉइलर मिलेगा। अन्य जगहों पर, इसमें एलईडी डीआरएल के साथ नए एलईडी हेडलैंप, ग्रिल पर सिंगल-स्लैट क्रोम इंसर्ट और रूफ रेल्स की सुविधा होगी।

    कैसा होगा इसका इंटीरियर?

    इंटीरियर की बात करें तो इसके अंदर 2023 जीएलसी एक संशोधित डैशबोर्ड से सुसज्जित होगा, जिसमें अब सेंट्रल कंसोल के ऊपर तीन एसी वेंट हैं। नीचे एक 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है।

    एडवांस सेफ्टी फीचर्स से है लैस

    इसके अलावा, इसमें आपको 12.3 इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और एक ADAS सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। लग्जरी और सेफ्टी के लिहाज से देखा जाए तो ये शानदार गाड़ी साबित हो सकती है। इस गाड़ी से जुड़ी अन्य डिटेल्स कंपनी जल्द साझा करने वाली है।