Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes-Benz EQS 580: आखिर क्यों खरीदी जाए मर्सिडीज की नई इलेक्ट्रिक कार? इन 5 पॉइंट्स से समझें

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 08:23 AM (IST)

    Mercedes-Benz EQS 580 भारत में सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है। इसमें आपको पांच कलर ऑप्शन के साथ शानदार लुक और डिजाइन देखने को मिलता है। साथ ही यह पहली ऐसी कार है जिसे भारत में असेंबल किया जा रहा है।

    Hero Image
    Mercedes-Benz EQS 580: Why should you Buy this Electric Car

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes-Benz EQS 580: लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया था। यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है जिसे भारत में पेश किया गया है, इससे पहले मर्सिडीज ने AMG EQS 53 को बिक्री के लिए पेश किया था। वैसे तो इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार में बहुत से ऐसे फीचर्स है जो इसे बाकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से अलग बनाते हैं। लेकिन अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ग्राहक इस गाड़ी को क्यों खरीदें। इस लिए आज हम आपको इसकी पांच खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. पहली 'मेड इन इंडिया' कार

    मर्सिडीज बेंज EQS 580 इलेक्ट्रिक कार ब्रांड की पहली ऐसे कार है जिसे भारत में ही असेंबल किया जा रहा है, जिसकी वजह से इस कार की कीमत काफी कम हो जाती है। वहीं, बाकी मॉडल्स को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाता है। जिससे इनकी कीमत ज्यादा हो जाती है। इस असेंबल की वजह से भारत में मर्सिडीज की कार की कीमत 2 लाख रुपये से कम हुई है और इसे 1.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जाता है।

    2. सबसे ज्यादा है रेंज

    मर्सिडीज-बेंज EQS 580 इलेक्ट्रिक कार में अब तक की सबसे ज्यादा रेंज मिल रही है। एक बार चार्ज करने पर EQS 580 इलेक्ट्रिक कार 857 km की रेंज देने में सक्षम है। एक बार चार्ज करने पर EQS 580 इलेक्ट्रिक कार 857 km की रेंज देने में सक्षम है। बता दें कि मर्सिडीज-बेंज EQS 580 कार 107.8 kWh के बैटरी पैक के साथ आती है।

    3. फीचर्स की है बड़ी लिस्ट

    Mercedes-Benz EQS 580 में फीचर्स की बड़ी लिस्ट दी गई है। इसमें बड़ी इन-कार स्क्रीन दी गई है और तीन स्क्रीन को जोड़ा गया है। इसके अलावा, ड्राइवर डिस्प्ले, सेंटर इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पैसेंजर डिस्प्ले, हाई-एंड बर्मेस्टर म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है।

    ये भी देखें-

    Best Cruiser Bikes: लेनी है आरामदायक राइडिंग वाली क्रूजर बाइक? 3 लाख रुपये में मिल रहे हैं ये बेहतरीन मॉडल्स

    BH-Series: आम जनता भी ले सकती है 'भारत सीरीज' वाला नंबर प्लेट; बस करना होगा ये काम, ऐसे करें अप्लाई

    4. जबरदस्त लुक

    नई मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 कंपनी के डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर (ईवीए) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें 19-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, फ्रेमलेस दरवाजे और ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। ग्राहक चाहें तो इसे पांच कलर ऑप्शन में चुन सकते हैं। इसमें सोडालिथ ब्लू, ग्रेफाइट ग्रे, ओब्सीडियन ब्लैक, हाई-टेक सिल्वर और डायमंड व्हाइट जैसे रंग हैं।

    5. मिलता है फास्ट चार्ज

    मर्सिडीज-बेंज EQS 580 इलेक्ट्रिक कार में ग्राहकों को 200 kWh वाला अल्ट्रा-क्विक DC चार्जर दिया गया है। इसका उपयोग करके केवल 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जिससे इसे 300 किमी तक की रेंज तक चलाया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner