Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes-Benz EQS 580 भारत में बिकने के लिए हुई पूरी तरह से तैयार, अगले महीने देगी दस्तक

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 08:11 AM (IST)

    Mercedes-Benz EQS 580 इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इसे अगले महीने लाया जा रहा है। खास बात है कि मर्सिडीज ने इसे भारत में ही एसेंबल करने का फैसला लिया है और इसमें 107.8 kWh की बैटरी मिलेगी।

    Hero Image
    Mercedes-Benz EQS 580 इलेक्ट्रिक कार सितंबर में हो रही है लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes-Benz EQS 580: लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज भारत में एक के बाद एक अपने कई मॉडल्स को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी अगले महीने अपनी नई मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है। इसके लिए 21 सितंबर की तारीख तय की गई है। यह भारत में एसेंबल किया गया मॉडल होगा, जिसमें 107.8 kWh की बैटरी होगी। गौरतलब है कि अगस्त महीने में ही मर्सिडीज ने अपनी नई EQS 53 4MATIC+ को लॉन्च किया था और एक महीने के भीतर यह दूसरी लग्जरी कार की लॉन्चिंग होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में असेंबल होने वाला पहला मॉडल होगा

    अपकमिंग मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 की सबसे पहली खासियत है कि यह ब्रांड का पहला ऐसा मॉडल होगा जिसे भारत में एसेंबल किया जा रहा है। मर्सिडीज-एएमजी ईक्यूएस के लॉन्च पर बोलते हुए, मर्सिडीज-बेंज इंडिया के सीईओ मार्टिन श्वेंक ने पुष्टि की थी कि कार निर्माता सितंबर में स्थानीय रूप से असेंबल किए गए ईक्यूएस 580 को पेश करेगी। यह पुणे में चाकन प्लांट में असेंबल होने वाला ब्रांड का पहला मॉडल भी बन जाएगा।

    EQS 580 में हो सकती है 107.8kWh की बैटरी

    बैटरी पैक की बात करें तो भारत में आने वाली मर्सिडीज-बेंज EQS 580 इलेक्ट्रिक कार में 107.8 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो ग्लोबल मॉडल पर भी दिया गया है। यह बैटरी पैक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 385 kW की पावर जनरेट करती है। साथ ही 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने के लिए इस कार को 4.3 सेकेंड का समय लगता है और यह इलेक्ट्रिक कार 770 km की रेंज देने में सक्षम है। सस्पेंशन की बात करें तो AIRMATIC के साथ अडैप्टिव, सेल्फ-लेवलिंग 4-व्हील मल्टीलिंक भी देखें जाने की उम्मीद है।

    इन फीचर्स से लैस हो सकती है EQS 580

    मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन में ग्लोबल मॉडल के समान फीचर्स देने की उम्मीद गई। ग्लोबल मॉडल की लंबाई 5,265 mm और ऊंचाई 1,513 mm है। साथ ही इसे 3,210 mm का व्हीलबेस मिलता है। फीचर्स के लिए इसे ब्लैक-आउट ग्रिल, ऑल-एलईडी हेडलैंप, फ्रेमलेस दरवाजे, फ्लश हैंडल और मानक 19-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील मिलते हैं। वहीं, इसके केबिन में 55.5 इंच की मर्सिडीज-बेंज यूजर एक्सपीरियंस (एमबीयूएक्स) हाइपरस्क्रीन देखी जा सकती है।

    Mercedes-Benz EQS 580 की कीमत

    कीमत की बात करें तो उम्मीद है कि मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4Matic को भारत में 1.75 करोड़ रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।