GST Reform के बाद Mercedes की ये कार ₹5 लाख से ज्यादा हुई सस्ती, नया कलर ऑप्शन भी मिला
Mercedes-Benz इंडिया अपनी नई पीढ़ी की E-Class LWB की पहली सालगिरह मना रही है। GST सुधारों के बाद इसकी कीमतों में 5.2 लाख तक की कटौती की गई है। अब E200 पेट्रोल वर्जन 78.5 लाख रुपये में उपलब्ध है। इस अवसर पर Verde Silver कलर ऑप्शन भी पेश किया गया है। E-Class LWB में रिक्लाइनिंग रियर सीटें डुअल-स्क्रीन MBUX सुपरस्क्रीन सेटअप और बर्मेस्टर 4D सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mercedes-Benz इंडिया अपनी नई पीढ़ी की लंबी-व्हीलबेस (LWB) E-Class की पहली सालगिरह मना रही है। यह मॉडल भारत के लग्जरी कार सेगमेंट में सबसे अच्छा परफॉर्म करने वालों में से एक रही है। हाल ही में हुए GST काउंसिल के सुधारों के बाद, मर्सिडीज ने भारत में ई-क्लास की कीमतों को संशोधित किया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Mercedes E-Class LWB को किन खास फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है और इसकी नई कीमत क्या है?
GST सुधार के बाद कीमत में कटौती
बड़े पैसेंजर वाहनों पर पहले 45-50% तक GST लगता था, अब इन गाड़ियों पर इसे घटाकर 0% कर दिया गया है। इसके परिणामस्वरूप, E-Class अब पहले की तुलना में 5.2 लाख तक सस्ती हो गई है। Mercedes E-Class LWB के E200 पेट्रोल वर्जन की कीमत 78.5 लाख रुपये, E220d डीजल वर्जन की कीमत 80.5 लाख रुपये और E450 4MATIC AMG Line वर्जन की कीमत 91.7 लाख रुपये है।
दिया गया नया कलर
- इस मॉडल की पहली सालगिरह मनाने के लिए, मर्सिडीज ने एक नया Verde Silver कलर ऑप्शन भी पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह नया रंग विकल्प और कीमत में कटौती, भारतीय ग्राहकों के बीच E-Class की अपील को और मजबूत करेगा।
- E-Class LWB को ड्राइवर-चालित लग्जरी सेडान के रूप में पेश किया गया है, जिसमें पीछे की सीट के आराम पर बहुत ध्यान दिया गया है। इसमें रिक्लाइनिंग रियर सीटें, एक्सटेंडेबल जांघ सपोर्ट, पिलो, सनब्लाइंड और एक डुअल-स्क्रीन MBUX सुपरस्क्रीन सेटअप है।
- बर्मेस्टर 4D सराउंड साउंड सिस्टम के साथ डॉल्बी एटमॉस, एंबिएंट लाइटिंग और एक पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 8 एयरबैग (जिसमें एक सेंटर एयरबैग भी शामिल है), ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और मर्सिडीज का PRE-SAFE सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती है।
Mercedes E-Class LWB का इंजन
भारत में इसे तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है, जिसमें सभी बेहतर दक्षता के लिए माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस हैं। इसका 2.0L पेट्रोल (E200) इंजन 204 hp की पावर, 2.0L डीजल (E220d) इंजन 197 hp की पावर और 3.0L पेट्रोल (E450 AMG Line) का इंजन 381 hp की पावर जनरेट करता है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव भी दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।