Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मर्सिडीज-AMG ने पूरे किये 50 साल, जानिए 10 बड़ी रोचक बातें

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Tue, 17 Jan 2017 01:44 PM (IST)

    अपनी शानदार गाड़ियों के लिए जानी जाती और बहुत ही फेमस AMG ने अपनी कामयाबी के 50 साल पूरे कर लिए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मर्सिडीज-AMG ने पूरे किये 50 साल, जानिए 10 बड़ी रोचक बातें

    नई दिल्ली: अपनी शानदार गाड़ियों के लिए जानी जाती और बहुत ही फेमस AMG ने अपनी कामयाबी के 50 साल पूरे कर लिए हैं। AMG ने मर्सिडीज के साथ मिलकर कई बेहतरीन प्रोडक्ट्स बनाये हैं। AMG के 50 साल पूरे होने पर अब तक के सफ़र पर एक नज़र डालते हैं और जानते 10 बड़ी बातें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. 1967 में हेंस वेर्नर औफ्राच्त और एर्हार्ड मेल्चेर ने AMG की स्थापना की थी।
    2. 2005 में डेमलर AG से पूरी तरह से इसे ख़रीदा था।
    3. साल 1971 में AMG 300SEL ने अपने वर्ग में 6.8 स्पा-फ्रैन्कोरचैम्प्स रेस जीती वह रेस 24 घंटे की थी।
    4. हेंस वेर्नर औफ्राच्त और एर्हार्ड मेल्चेर ने मिलकर 1976 में स्पोर्टी सेडान और कूपे का प्रोडक्शन शुरु किया।
    5. 1984 में हेंस वेर्नर औफ्राच्त ने नया सिलिंडर हेड, 4 वाल्व टेक्नोलॉजी से लैस 5.0 लीटर का V8 इंजन बनाया।
    6. 1990 में AMG- मर्सिडीज के बीच साझेदारी हुई, जोकि पहले से ही मर्सिडीज के लिए रेसिंग कार्स तैयार करती थी।
    7. 1999 में डेमलर-क्रिसलर ने मर्सिडीज-AMG की 51 फीसदी हिस्सेदारी हांसिल की।
    8. 2005 में, मर्सिडीज-AMG डेमलर एजी की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक कंपनी थी।
    9. मर्सिडीज-AMG जीटी दूसरी ऐसी कार थी जिसे AMG ने इन-हाउस डिज़ाइन और डेवलप किया।
    10. 2016 तक मर्सिडीज-AMG ने 99,235 यूनिट्स बेचीं जिससे 44.1 फीसदी की ग्रोथ हांसिल हुई इस समय USA, जर्मनी और चाइना मर्सिडीज-AMG के लिए बड़े मार्किट है।