2.45 करोड़ की Mercedes-AMG EQS 4MATIC+ में है जबरदस्त रेंज के साथ बहुत सी लग्जरी खूबियां, देखें फीचर्स हाइलाइट
Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत 2.45 करोड़ रुपये रखी गई है। फीचर्स की बात करें तो इसमें बहुत से नए फीचर्स को ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes-AMG EQS 4MATIC+: कल लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज इंडिया ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार एएमजी ईक्यूएस 4मैटिक+ को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 2.45 करोड़ रखी गई है। कार में शानदार रेंज और जबरदस्त स्पीड के साथ और भी बहुत से फीचर्स को जोड़ा गया है, जो इसमें बैठने वाले को एक लग्जरी अनुभव देते हैं। तो चलिए जानते हैं इस नई कार में कौन-कौन से फीचर्स को जोड़ा गया है।
डायमेंशन
सबसे पहले एएमजी ईक्यूएस 4मैटिक+ के साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 5,223mm, चौड़ाई 1,926 mm, और ऊंचाई 1,515 mm है। व्हीलबेस के लिए कर में 3,210 mm लंबा स्पेस दिया गया है, जबकि बूट स्पेस 610 लीटर है। इस तरह यह कार बाहर के साथ ही अंदर से भी बड़ा फ़ील देती है।
डिजाइन
डिजाइन के लिए एएमजी ईक्यूएस 4मैटिक+ में सबसे पहले इसमें दिए गए मर्सिडीज स्टार बैजिंग पर नजर जाती है। बम्पर में हॉलमार्क एएमजी ए-विंग डिज़ाइन है जो क्रोम ट्रिम में दियागया है। इसके अलावा, ब्लैक पैनल ग्रिल, बॉडी-कलर्ड फ्रंट बम्पर, डिजिटल लाइट हेडलैम्प्स, एएमजी लेटरिंग, साइड प्रोफाइल में हाई-ग्लॉस ब्लैक में एएमजी साइड सिल पैनल जैसे कई फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं।

कलर ऑप्शन
रंगों की बात करें तो AMG EQS 4MATIC+ में कलर ऑप्शन के तौर पर नॉटिक ब्लू मैटेलिक, ग्रेफाइट ग्रे मेटैलिक, ओब्सीडियन ब्लैक मेटैलिक, डिज़ाइनो सेलेनाइट ग्रे मैग्नो, डिज़ाइनो हाईकैंथ रेड मैटेलिक और डिज़ाइनो डायमंड व्हाइट ब्राइट जैसे रंगों को शामिल किया गया है।
बैटरी रेंज
कार में 200kW की बैटरी के साथ डुअल इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। यह पैक मिलकर 762hp की पावर और 1,020Nm का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। स्पीड की बात करें तो इसे 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 3.4 सेकंड का समय मिलता है। वहीं, कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे बताई गई है।
रेंज पर नजर डालें तो लग्जरी कार को सिंगल चार्ज पर 570 किमी 586 किमी तक की रेंज देने का दावा किया गया है। साथ ही इसमें Mercedes का फुली वेरिएबल AMG परफॉर्मेंस 4MATIC+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी है।
चार्जिंग सुविधा
Mercedes-AMG EQS 53 4MATIC+ इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए ग्राहकों को 200kW का फास्ट DC चार्जर मिलता है। इस फास्ट DC चार्जर से कार को केवल 30 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
राइवल
भारत में इसका मुकाबला Porsche Taycan Turbo S और Audi RS e-tron GT से होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।