Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सुपरकार ने मारी शानदार एंट्री, महज 2.8 सेकेंड में पकड़ेगी 100 KM की रफ्तार; इंजन से लेकर टायर तक हैं खास

    McLaren 750S पहले से मौजूद 720 को रिप्लेस करेगी। डिजाइन की बात करें तो 750S दिखने में 720 के मुकाबले थोड़ी शार्प नजर आती है। कंपनी का दावा है कि 750S सुपरकार 0 से 100 की रफ्तार महज 2.8 सेकेंड में पकड़ सकती है। (फाइल फोटो)।

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 28 Apr 2023 07:06 PM (IST)
    Hero Image
    The McLaren 750S supercar unveiled engine features and more details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ब्रिटेन की सुपरकार निर्माता कंपनी McLaren Automotive ने वैश्विक स्तर पर अपनी नई सुपरकार McLaren 750S को अनवाल किया है। आपको बता दें कि McLaren 750S पहले से मौजूद 720 को रिप्लेस करेगी। कंपनी इसे कूपे और हार्डटॉप कन्वर्टिबल बॉडी स्टाइल में पेश करने जा रही है। नई 750S की कीमत $324,000 (लगभग 2,65,04,010.00 रुपये) से शुरू होगी। कैसी है McLaren Automotive की सुपरकार, आइए जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    डिजाइन की बात करें तो 750S दिखने में 720 के मुकाबले थोड़ी शार्प नजर आती है। इस सुपरकार में डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलैंप और नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर मिलता है। साथ ही सुपरकार में एक बड़ा स्प्लिटर भी है जिसके पास में एयर डैम दिए गए हैं। कार में लिफ्ट सिस्टम दिया गया है जिसे केवल 4 सेकंड में उठाया जा सकता है।

    कार के रियर में P1 से प्रेरित एग्जॉस्ट दिए गए हैं। एग्जॉस्ट पाइप को बीच में पोजीशन किया गया है और कार का एक्टिव रियर विंग भी रिपोज किया गया है। अन्य अपडेट्स की बात करें तो कार में एक नया बम्पर, व्हील आर्च के सामने बड़ा इनटेक, एक नया मेश ग्रिल और कई छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं।

    McLaren 750S में 6 मिलीमीटर चौड़ा फ्रंट ट्रैक और नया सस्पेंशन सेटअप भी दिया गया है। इसमें मैकलेरन की नई पीढ़ी की प्रोएक्टिव चेसिस कंट्रोल III तकनीक ऑफर की गई है जिसमें 3 प्रतिशत सॉफ्ट फ्रंट स्प्रिंग्स और 4 प्रतिशत मजबूत रियर हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि नए 750एस के करीब 30 प्रतिशत कंपोनेंट्स को बदल दिया गया है।

    फीचर और इंटीरियर

    कंपनी का कहना है कि 750S का इंटीरियर ड्राइवर पर केंद्रित है। इस सुपरकार में मानक के रूप में Alcantara मिलता है। वहीं ग्राहक Napa leather या TechLux पैकेज को भी चुन सकते हैं। ग्राहक अतिरिक्त लागत देकर इसकी सिलाई का रंग भी चुन सकते हैं। 750S में वर्टिकली स्टैक्ड 8.0-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ ही इस कार में 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto और वायरलेस चार्जिंग मानक के रूप में मिलता है।

    इंजन

    McLaren 750S एक 4.0-लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन द्वारा संचालित है जो 740bhp की शक्ति और 800Nm का टार्क प्रदान करता है। इसे 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के माध्यम से छोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि 750S सुपरकार 0 से 100 की रफ्तार महज 2.8 सेकेंड में और 100-200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 7.2 सेकेंड में पकड़ सकती है। इस सुपरकार में मानक के तौर पर Pirelli P Zero समर टायर्स दिए गए हैं। कार के फ्रंट में 19 इंच के व्हील और रियर में 20 इंच के व्हील मिलते हैं।