Maruti Victoris vs Grand Vitara: इंजन से लेकर डिजाइन तक दोनों क्या-क्या है अलग?
Maruti Victoris को भारतीय बाजार में पेश की गई है। यह Grand Vitara के प्लेटफॉर्म पर आधारित है लेकिन इसका डिजाइन अलग है। दोनों गाड़ियों के आयाम लगभग समान हैं लेकिन Victoris में कुछ अतिरिक्त फीचर्स हैं। इसमें 10.1-इंच की टचस्क्रीन और बेहतर इंटीरियर है। Victoris में इंजन विकल्प Grand Vitara के समान हैं लेकिन इसमें ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प भी है। Maruti Victoris को एरिना चैनल से बेचा जाएगा।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Victoris को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इसे एरिना आउटलेट्स के लिए नई फ्लैगशिप कार के रूप में पेश किया है। यह Grand Vitara के प्लेटफॉर्म और इंजन ऑप्शन पर बेस्ड है, लेकिन कंपनी ने इसे अंदर और बाहर दोनों जगह एकदल अलग लुक दिया है। विक्टोरिस और ग्रैंड विटारा में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की तुलना में अधिक अंतर हैं। हम यहां पर आपको इन दोनों (Maruti Victoris vs Grand Vitara) गाड़ियों के अंतर के बारे में बता रहे हैं?
Maruti Victoris vs Grand Vitara: डिजाइन
- दोनों का ही आयाम तकरीबन समान है। विक्टोरिस, ग्रैंड विटारा से केवल 15 मिमी लंबी और 10 मिमी ऊंची है, जबकि व्हीलबेस 2600 मिमी पर समान है। Victoris में एक पारंपरिक हेडलैंप सेटअप है और इसमें कोई प्रमुख ग्रिल नहीं है। इसके निचले हिस्से में बॉडी क्लैडिंग और फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है।
- Victoris के साइड प्रोफाइल में शार्प लाइनें, बड़ा रियर क्वार्टर ग्लास और प्रोमिनेंट व्हील आर्च क्लैडिंग दी गई हैं। दोनों में अलग-अलग डिजाइन वाले 17 इंज के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
- Victoris को पीछे से देखने पर सबसे अलग दिखाई देती है। इसमें पतले, रैपराउंड एलईडी लाइट बैंड दिया गया है। वहीं, Grand Vitara में स्प्लिट टेल लैंप सेटअप दिया गया है।
Maruti Victoris vs Grand Vitara: इंटीरियर
एक्सटीरियर की तरह ही इनके इंटीरियर में भी काफी अंतर है। Victoris में 10.1-इंच की फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन है, जिसका सॉफ्टवेयर इंटरफ़ेस नया है और इसमें नेविगेशन जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। यह सभी फीचर्स Grand Vitara में नहीं दिए गए हैं। Victoris में लेयर्ड डिजाइन वाला डैशबोर्ड दिया गया है, जिसमें सॉफ्ट-टच मैटेरियल्स और एंबिएंट लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है। Grand Vitara में वाटरफॉल-इफेक्ट वाला डैशबोर्ड दिया गया है। Victoris में मारुति का एक बिल्कुल नया ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
Maruti Victoris vs Grand Vitara: इंजन
इन दोनों को ही 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल, 1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड और 1.5-लीटर पेट्रोल-CNG इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। Victoris में पेट्रोल-ऑटो कॉन्फ़िगरेशन में ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा। विक्टोरिस के सीएनजी वेरिएंट में टैंक को बॉडी के नीचे फिट किया गया है, जिससे बूट स्पेस में कोई समझौता नहीं होता। ग्रैंड विटारा में सीएनजी टैंक बूट स्पेस को काफी कम कर देते हैं। विक्टोरिस को नेक्सा के बजाय एरिना चैनल के माध्यम से बेचा जाएगा, जिससे इसकी पहुंच ज़्यादा ग्राहकों तक होगी और इसकी कीमत भी प्रतिस्पर्धी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।