Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Victoris को 6 वेरिएंट में पेश, फीचर्स के मामले में कौन सबसे तगड़ा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    Maruti Victoris variant-wise features मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई मिड-साइज SUV Victoris पेश की है। यह ग्रैंड विटारा के बाद दूसरी मिड-साइज SUV है जिसकी बिक्री एरिना शोरूम से होगी। विक्टोरिस में कई ऐसे फीचर्स हैं जो ग्रैंड विटारा में भी नहीं मिलते। यह विभिन्न वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनमें LXI VXI ZXI ZXI(O) ZXI+ और ZXI+(O) शामिल हैं। प्रत्येक वेरिएंट में अलग-अलग फीचर्स दिए गए हैं।

    Hero Image
    Maruti Victoris के वेरिएंट-वाइज फीचर्स की डिटेल्स

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। मारुति सुजुकी ने अपनी नई मिज-साइट SUV Victoris को भारत में पेश कर दिया है। यह ग्रैंड विटारा के बाद मारुति की दूसरी मिड-साइज SUV है। इसकी बिक्री एरिना शोरूम के जरिए से की जाएगी। यह कार कई ऐसे फीचर्स के साथ आती है, जो ग्रैंड विटारा में भी नहीं मिलते हैं। हम यहां पर आपको Maruti Victoris के वेरिएंट के हिसाब से मिलने वाले फीचर्क के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Victoris के वेरिएंट-वाइज फीचर्स

    Maruti Victoris

    1. Maruti Victoris LXI (बेस वेरिएंट)

    इसे कई बेसिक और सेफ्टी फीचर्स के साथ लाया गया है, जो इसे वैल्यू-फॉर-मनी बनाते हैं। इसमें 6 एयरबैग, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ ब्रेक असिस्ट, ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), हिल होल्ड असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही 17-इंच स्टील व्हील्स, एलईडी टेल-लाइट्स, 4.2-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, 7-इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और रियर एसी वेंट्स भी दिए गए हैं।

    Maruti Victoris

    Maruti Victoris वेरिएंट वाइज इंजन   LXI   VXI   ZXI   ZXI(O)   ZXI+   ZXI+(O) 
    1.5L mild hybrid 5MT हां हां हां हां हां हां
    1.5L mild hybrid 6AT नहीं हां हां हां हां हां
    1.5L mild hybrid 6AT, AWD नहीं नहीं नहीं नहीं हां हां
    1.5L CNG 5MT हां हां हां नहीं नहीं नहीं
    1.5L strong hybrid eCVT नहीं हां हां हां हां हां

    Maruti Victoris

    2. Maruti Victoris VXI

    इसमें बेस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अलावा कुछ और फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा और टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) सेफ्टी फीचर दिया गया है। साथ ही, रूफ रेल्स, कनेक्टेड टेल-लाइट्स, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर, रियर के लिए दो टाइप-सी यूएसबी चार्जर्स और क्रूज कंट्रोल मिलता है।

    Maruti Victoris

    Maruti Victoris वेरिएंट वाइज कलर   LXI   VXI   ZXI   ZXI(O)   ZXI+   ZXI+(O) 
    Eternal Blue नहीं हां नहीं नहीं नहीं नहीं
    Sizzling Red नहीं हां नहीं नहीं नहीं नहीं
    Mystic Green नहीं हां हां हां हां हां
    Bluish Black नहीं हां हां हां हां हां
    Splendid Silver नहीं हां हां हां हां हां
    Magma Grey हां हां हां हां हां हां
    Pearl Arctic White हां हां हां हां हां हां
    Splendid Silver dual tone नहीं नहीं हां हां हां हां
    Sizzling Red dual tone नहीं नहीं हां हां हां हां
    Eternal Blue dual tone नहीं नहीं हां हां हां हां

    Maruti Victoris

    3. Maruti Victoris ZXI

    इस वेरिएंट में VXI के फीचर्स के अलावा ZXI में प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। ZXI में LED DRLs, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, LED फॉग लैंप्स, और 17-इंच के ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही 10.25-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, लेदरेट सीटें, सॉफ्ट-टच मैटेरियल और ऑटोमैटिक IRVM। इसमें जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेल-गेट भी मिलता है।

    Maruti Victoris

    4. Maruti Victoris ZXI(O)

    इस वेरिएंट में ZXI के सभी फीचर्स के साथ इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।

    Maruti Victoris

    5. Maruti Victoris ZXI+

    इस वेरिएंट में ZXI के अलावा यह वेरिएंट एक्स्ट्रा सेफ्टी और सुविधाजनक फीचर्स दिए गए हैं। ZXI+ में लेवल 2 ADAS, जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस, लेन-कीप असिस्ट और एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ ही 10.1-इंच का टचस्क्रीन, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, हेड अप डिस्प्ले (HUD) और 4 स्पीकर दिया गया है।

    Maruti Victoris

    6. Maruti Victoris ZXI+(O)

    इस वेरिएंट में ZXI+ के सभी फीचर्स साथ ही पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।

    Maruti Victoris

    comedy show banner
    comedy show banner