Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Victoris के Global NCAP और Bharat NCAP के क्रैश टेस्ट रेटिंग में क्या है अंतर?

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:41 PM (IST)

    Maruti Victoris Global NCAP vs Bharat NCAP मारुति विक्टोरिस को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है जिसे Global NCAP और भारत NCAP दोनों में 5-स्टार रेटिंग मिली है। ग्लोबल NCAP में ड्राइवर के बाएं टिबिया को अच्छा प्रोटेक्शन मिला जबकि भारत NCAP में संतोषजनक प्रोटेक्शन मिला। चाइल्ड सेफ्टी में दोनों टेस्ट में डमी को पूरे अंक मिले। Maruti Victoris में 6 एयरबैग और ADAS जैसे फीचर्स हैं।

    Hero Image
    Maruti Victoris के Global NCAP और Bharat NCAP में 5-स्टार रेटिंग

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Maruti Victoris को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। भारत में इसे लॉन्च करने के साथ ही इसका ग्लोबल NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट का रिजल्ट भी आ गया है, जिसमें इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है। खास बात यह है कि इस नई मारुति कॉम्पैक्ट SUV का क्रैश टेस्ट भारत NCAP के जरिए भी किया गया है, जहां पर भी इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। हम यहां पर आपको Victoris की ग्लोबल NCAP रेटिंग की तुलना उसके भारत NCAP परिणामों से कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Global NCAP vs Bharat NCAP: नतीजों में अंतर

    पैरामीटर्स Global NCAP Bharat NCAP
    एडल्ट सेफ्टी रेटिंग 5-स्टार 5-स्टार
    एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) स्कोर 33.72 / 34 पॉइंट 31.66 / 32 पॉइंट
    फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट स्कोर 15.807 पॉइंट 15.66 / 16 पॉइंट
    साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट स्कोर 15.913 पॉइंट 16 / 16 पॉइंट
    साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट (पोल) ओके ओके
    चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग 5-स्टार 5-स्टार
    चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) स्कोर 41 / 49 पॉइंट 43 / 49 पॉइंट
    चाइल्ड सेफ्टी डायनामिक स्कोर 24 / 24 पॉइंट 24 / 24 पॉइंट
    CRS इंस्टॉलेशन स्कोर 12 / 12 पॉइंट 12 / 12 पॉइंट
    व्हीकल असेसमेंट स्कोर 5 / 13 पॉइंट 7 / 13 पॉइंट
    1. फ्रंटल टेस्ट: दोनों क्रैश टेस्ट में नतीजे लगभग समान थे। एकमात्र अंतर यह था कि ड्राइवर के बाएं टिबिया को भारत NCAP में संतोषजनक प्रोटेक्शन मिला, जबकि ग्लोबल NCAP में इसे अच्छा रैंक दिया गया है।
    2. साइड बैरियर टेस्ट: यहीं पर दोनों क्रैश टेस्ट एजेंसियों के नतीजे अलग-अलग थे। ग्लोबल NCAP में, यात्री की छाती को संतोषजनक सुरक्षा मिली, जिसे भारत NCAP में अच्छा मार्क किया गया था।
    3. चाइल्ड सेफ्टी: दोनों टेस्ट में डमी को पूरे अंक मिले। हालांकि, Victoris का व्हीकल असेसमेंट स्कोर भारत NCAP में ग्लोबल NCAP की तुलना में बेहतर था, जिस वजह से इसका ओवरऑल चाइल्ड सेफ्टी स्कोर भारत NCAP में बेहतर रहा।

    Maruti Victoris का Global NCAP क्रैश टेस्ट रिजल्ट

    ग्लोबल NCAP में Victoris को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

    1. एडल्ट सेफ्टी: इसके फ्रंटल टेस्ट में, ड्राइवर के सिर, गर्दन, जांघों और पैरों को अच्छा प्रोटेक्शन मिला, जबकि छाती को संतोषजनक रेटिंग दी गई। इसे साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में पैसेंजर के सभी अंगों को अच्छा प्रोटेक्शन मिला।
    2. चाइल्ड सेफ्टी: Victoris के बच्चों की सेफ्टी के लिए किए गए टेस्ट में 3-साल और 18-महीने, दोनों डमी को उनके फ्रंट और साइड क्रैश टेस्ट दोनों में पूरी सुरक्षा मिली।

    Maruti Victoris का Bharat NCAP क्रैश टेस्ट रिजल्ट

    भारत NCAP में भी Victoris को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

    1. एडल्ट सेफ्टी: BNCAP के फ्रंटल टेस्ट में, ड्राइवर की छाती और टिबिया को संतोषजनक सुरक्षा मिली, जबकि अन्य सभी अंगों को अच्छा प्रोटेक्शन मिला है। साइड इम्पैक्ट टेस्ट में, सिर, छाती, पेट और पेल्विस सहित सभी अंगों को भी अच्छा प्रोटेक्शन मिला।
    2. चाइल्ड सेफ्टी: Victoris के बच्चों की सेफ्टी के लिए किए गए टेस्ट में भारत NCAP में 18-महीने और 3-साल पुरानी दोनों डमी ने अपने फ्रंटल और साइड क्रैश टेस्ट में पूरे अंक प्राप्त किए।

    Maruti Victoris के सेफ्टी फीचर्स

    मारुति की इस नई कार में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आने वाली मारुति की पहली कार भी है।

    कितनी है कीमत?

    Maruti Victoris की एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट SUVs से है।