Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Wagon R और S-Presso में कौन है सबसे सस्ती और स्टाइलिश कार?

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jan 2020 07:00 AM (IST)

    Maruti Suzuki Wagon R Maruti Suzuki S-Presso इन दोनों ही कारों की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से कम है

    Maruti Suzuki Wagon R और S-Presso में कौन है सबसे सस्ती और स्टाइलिश कार?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज हम आपके लिए देश की सबसे बड़ी कार कंपनी की दो नई कार लेकर आए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है। ऐसे में अगर आपका बजट 5 लाख रुपये से कम है, तो इन दो कारों में से एक बन सकती है आपके सपनों की गाड़ी। आज हम आपको जिन दो कारों के बारे में बताने जा रहे हैं उनमें Maruti Suzuki Wagon R और Maruti Suzuki S-Presso शामिल है। हम आपको इन दोनों ही कारों के इंजन, परफॉर्मेंस, ब्रेकिंग, सस्पेंशन, ट्रांसमिशन और कीमत तक के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं इन कारों पर एक नजर,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन

    • Maruti Suzuki S-Presso में पावर के लिए BS-6 नॉर्म्स वाला 998 सीसी का K10B पेट्रोल इंजन दिया गया है।
    • Maruti Suzuki Wagon R दो इंजन में उपलब्ध है। इनमें 1.0 लीटर K-सीरीज और 1.2 लीटर K12B शामिल है।

    परफॉर्मेंस

    • Maruti Suzuki S-Presso का इंजन 68 PS का पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
    • Maruti Suzuki Wagon R का 1.0 लीटर K-सीरीज इंजन है 67 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। वहीं, 1.2 लीटर का K12B इंजन 82 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।

    ट्रांसमिशन

    • Maruti Suzuki S-Presso का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 2 व्हील ड्राइव का सिस्टम मिलता है।
    • Maruti Suzuki Wagon R के दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) का भी विकल्प ग्राहकों को मिलता है।

    डायमेंशन

    • Maruti Suzuki S-Presso की लंबाई 3565 मिलीमीटर, चौड़ाई 1520 मिलीमीटर, ऊंचाई 1549 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2380 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 184 मिलीमीटर है।
    • Maruti Suzuki Wagon R की लंबाई 3655 मिलीमीटर, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर, ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2435 मिलीमीटर है।

    ब्रेकिंग

    • Maruti Suzuki S-Presso के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
    • Maruti Wagon R के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।

    सस्पेंशन

    • Maruti Suzuki S-Presso के फ्रंट मेंMacPherson strut के साथ क्वाइल स्प्रिंग दिया है। वहीं, इसके रियर में Torsion Beam के साथ क्वाइल स्प्रिंग दिया है।
    • Maruti Suzuki Wagon R के फ्रंट में क्वाइस स्प्रिंग के साथ MacPherson strut दिया है। वहीं, इसके रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ Torsion Beam दिया है।

    कीमत

    • Maruti Suzuki S-Presso के स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये है।
    • Maruti Suzuki Wagon R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.42 लाख रुपये है।