Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Wagon R का जलवा कायम, अक्टूबर 2023 में भी खूब रही डिमांड, कम बजट में मिलते हैं कई फीचर्स

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 05:49 PM (IST)

    वैगनआर की आज भी डिमांड काफी अधिक है। अगर आप इस त्यौहारी सीजन अपने लिए ये कार खरीदना चाहते हैं तो कंपनी 58000 रुपये की भारी भरकम डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें आपको कई ऑफर भी मिल रहे हैं। ये 24.35 kmpl का माइलेज देती है। इसमें कुल 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। ये एक 5 सीटर पेट्रोल कार है।

    Hero Image
    ये एक 5 सीटर पेट्रोल कार है

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में वैगनआर सबसे दिलों पर कई वर्षो से राज करते आ रही है। इस कार को पहली बार मार्केट में 1999 में लॉन्च किया गया था। अब तक इस कार को दो दशक से भी अधिक का समय हो गया है और आज भी इसकी डिमांड काफी अधिक है। वहीं अक्टूबर की भी सेल्स रिपोर्ट की ओर नजर डाले तो ये दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। चलिए आपको बताते हैं इस कार से जुड़ी खास डिटेल्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्टूबर 2023 के बिक्री आंकड़े

    वैगनआर की ब्रिकी अक्टूबर 2023 में 22,080 यूनिट्स की सेल की है। वहीं अक्टूबर 2022 में इस कार की कुल 17,945 यूनिट्स की सेल की थी। तुलना करें तो कुल 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस कार की कीमत 5.54 लाख रुपये है। इसमें 1197 सीसी का इंजन मिलता है। जो 65.71bhp पर 5500rpm की पावर और 89nm पर 3500rpm का टॉर्क जनरेट करती है।

    माइलेज में दमदार

    ये 24.35 kmpl का माइलेज देती है। इसमें कुल 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। ये एक 5 सीटर पेट्रोल कार है। इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हीलपावर, एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिररटचस्क्रीनएंटी-लॉक, ब्रैकिंग सिस्टमअलॉय, व्हीलफॉग, लाइट्स - फ्रंटपावर, विंडो रियरपावर, विंडो फ्रंटव्हील, कवर्सपैसेंजर, एयरबैग मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मारुति वैगनआर पेट्रोल पर 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। जबकि सीएनजी पर 34 किमी तक का माइलेज दें सकती है।

    58,000 रुपये की भारी भरकम डिस्काउंट

    अगर आप इस त्यौहारी सीजन अपने लिए ये कार खरीदना चाहते हैं तो कंपनी 58,000 रुपये की भारी भरकम डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें आपको कई ऑफर भी मिल रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें-

    Kia Carens vs Toyota Rumion: कीमत, फीचर्स और इंजन के मामले में किसका पलड़ा भारी? दूर करें कन्फ्यूजन

    सिर्फ 1.5 लाख रुपये के डाउनपेमेंट पर घर लाएं Maruti Brezza, जानिए मंथली EMI और लोन की डिटेल