Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार के आगे अच्छी खासी SUV की चमक पड़ रही है फीकी, कीमत और फीचर बना रहे हैं दीवाना

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 20 Apr 2023 04:03 PM (IST)

    Maruti Suzuki Wagon R हैचबैक कार भारत में एसयूवी कारों की चकाचौंध के बीच अपनी विशेष पहचान बनाए हुए है। मारुति की इस कार को पिछले 12 महीनों के दौरान भारत में दो लाख से अधिक ग्राहक मिले हैं। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    maruti suzuki wagon r emerges as the best car of India

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में एसयूवी कारों की बादशाहत कायम है। बाजार हिस्सेदारी की बात करें तो भारतीय ऑटो उद्योग में 50 प्रतिशत से अधिक एसयूवी कारें बिकती हैं। इस बीच देश में एक हैचबैक कार है जो सभी एसयूवी कारों से लोहा ले रही है। इसका नाम है Maruti Suzuki Wagon R, कंपनी की ये हैचबैक कार भारत में एसयूवी कारों की चकाचौंध के बीच अपनी विशेष पहचान बनाए हुए है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wagon R बिखेर रही है जलवा

    मारुति की इस कार को पिछले 12 महीनों के दौरान भारत में दो लाख से अधिक ग्राहक मिले हैं। कुल मिलाकर, इस अवधि के दौरान बिक्री के मामले में टॉप-10 कारों में मारुति की सात कारें शामिल हैं जिसमें Wagon R का नाम भी शामिल है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ वैगनआर की 2.12 लाख यूनिट्स सेल की हैं। देश में Wagon R की बिक्री पूरे वर्ष में अन्य कार निर्माता की कुल बिक्री से अधिक है। वैगनआर के बाद पिछले 12 महीनों में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल क्रमशः मारुति ऑल्टो, मारुति बलेनो और मारुति स्विफ्ट रहे हैं।

    Wagon R में क्या है खास

    मारुति सुजुकी वैगनआर एजीएस वेरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर के साथ स्मार्टफोन नेविगेशन और 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो जैसे फीचर्स ऑफर किए गए हैं। ये कार पेट्रोल इंजन और सीएनजी दोनो ही विकल्पों में उपलब्ध है। नई मारुति वैगनआर में 1.0-लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन और 1.2-लीटर इंजन दिया गया है। इसका 1.0-लीटर इंजन कंपनी-फिटेड एस-सीएनजी के साथ आता है।

    मारुति सुजुकी वैगनआर को पिछले साल फरवरी में इसके नवीनतम अवतार में लॉन्च किया गया था। इस हैचबैक को 5.54 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। आपको बता दें कि Wagon R का सीएनजी वेरिएंट 6.44 लाख रुपये शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।