Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti लाई ADAS फीचर से लैस पहली SUV Victoris, तस्वीरों में देखें नई कार का जलवा

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 05:30 PM (IST)

    Maruti Suzuki Victoris Unveiled मारुति सुजुकी ने नई मिड-साइज SUV विक्टोरिस को भारतीय बाजार में पेश किया है। यह Brezza और Grand Vitara के बीच स्थित है। Maruti Victoris में हाइब्रिड पेट्रोल और CNG इंजन विकल्प हैं। 5-स्टार भारत NCAP रेटिंग के साथ यह मारुति की सबसे सुरक्षित गाड़ी है और इसमें लेवल 2 ADAS भी है। इसमें 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ भी है।

    Hero Image
    Maruti Suzuki Victoris को तस्वीरों में देखिएं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। मारुति सुजुकी अपनी नई मिड-साइज SUV Victoris को भारतीय बाजार में पेश किया है। इसे Brezza और Grand Vitara के बीच लेकर आया गया है। Maruti Victoris को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। इसमें हाइब्रिड, पेट्रोल और सीएनजी इंजन का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही 5-स्टार भारत NCAP रेटिंग के साथ मारुति की अब तक की सबसे सुरक्षित गाड़ी भी है। इतना ही नहीं यह मारुति की पहली गाड़ी है, जिसमें लेवल 2 ADAS दिया गया है। आइए तस्वीरों में देखते हैं कि मारुति सुजुकी विक्टोरिस कैसी दिखाई देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Victoris का डिजाइन

    Maruti Suzuki Victoris

    • इसके फ्रंट में स्लीक हॉरिजॉन्टल ग्रिल, क्रोम एक्सेंट, और ऊपर की तरफ पतली पिक्सेल-स्टाइल DRLs दिए गए हैं। इसके नीचे शार्प LED हेडलैंप्स लगे हैं। बम्पर पर ब्लैक-आउट इंसर्ट्स और एक फॉक्स स्किड प्लेट इसे एक बोल्ड लुक देते हैं।

    Maruti Suzuki Victoris

    • इसे साइड से देखने पर, पहली नजर इसके 18-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स पर जाती है। इसके व्हील आर्च चौकोर हैं जो बॉडी क्लैडिंग के साथ मिलकर एक दमदार लुक देते हैं। काले ORVMs और रूफ रेल्स इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

    Maruti Suzuki Victoris

    • पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललैंप्स दिए गए हैं। ये टेललैंप्स टेलगेट की पूरी लंबाई में फैले हुए हैं, जो SUV को एक प्रीमियम, चौड़ा रूप देते हैं। पीछे की तरफ एक खास स्पॉइलर और 'VICTORIS' की बैजिंग भी दी गई है।

    Maruti Suzuki Victoris

    Maruti Victoris का इंटीरियर

    • विक्टोरिस का केबिन मारुति के लिए एक बड़ा अपग्रेड है। इसमें 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। इसके साथ ही 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

    Maruti Suzuki Victoris

    • यह मारुति की पहली कार है, जिसमें लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है। इसमें फॉरवर्ड कॉलिजन अवॉइडेंस, लेन-कीप असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, और हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।

    Maruti Suzuki Victoris

    • मारुति सुजुकी विक्टोरिस में सेफ्टी फीचर्स के रूप में छह एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), ESC, ISOFIX माउंट्स, 360-डिग्री कैमरा और सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट वार्निंग स्टैंडर्ड दिया गया है। इसे भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

    Maruti Suzuki Victoris

    Maruti Victoris का इंजन

    • मारुति सुजुकी विक्टोरिस को तीन इंजन ऑप्शन में लेकर आया गया है। इसका पहला 1462cc का K-सीरीज 1.5L डुअल जेट डुअल VVT इंजन दिया गया है, जो 103.06PS की पावर और 139Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन है, जो 116 PS की पावर और 141 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका 1.5-लीटर पेट्रोल-CNG इंजन 88 PS की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    Maruti Suzuki Victoris

    • यह मारुति की पहली ट्विन-सिलेंडर CNG SUV है, जिसमें अंडरबॉडी टैंक लगाया गया है, जिससे बूट स्पेस में कोई समझौता नहीं होता। यह छह वेरिएंट्स Lxi, Vxi, Zxi, Zxi(O), Zxi+ और Zxi(O)+ में पेश की गई है, ताकि हर बजट के ग्राहकों को ऑप्शन मिल सकें।

    Maruti Suzuki Victoris

    comedy show banner
    comedy show banner