Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक लीटर पेट्रोल में कितना दौड़ेगी Maruti Suzuki Victoris? सामने आई माइलेज की डिटेल

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 04:10 PM (IST)

    Maruti Suzuki Victoris Mileage मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई SUV विक्टोरिस को पेश किया है। यह हाइपर-कनेक्टेड टेक्नोलॉजी बेहतरीन सेफ्टी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ आती है। विक्टोरिस पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड ऑल ग्रिप सेलेक्ट (4x4) और S-CNG जैसे कई इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि इसका स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 28.65 किमी/लीटर का माइलेज देगा।

    Hero Image
    Maruti Suzuki Victoris के माइलेज की डिटेल्स।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी नई SUV VICTORIS को पेश किया है। इस SUV को हाइपर-कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, बेहतरीन सेफ्टी, फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और रोमांचक परफॉर्मेंस के शानदार कॉम्बीनेशन के साथ लेकर आया गया है। इसे पेट्रोल, स्ट्रांग हाइब्रिड, ऑल ग्रिप सेलेक्ट (4x4) और S-CNG तकनीक जैसे कई इंजन ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है। Maruti Suzuki Victoris को पेश करने के साथ ही इसकी बुकिंग 11,000 रुपये की टोकन राशि के साथ शुरू कर दी गई है। मारुति ने इसके माइलेज की डिटेल्स को भी जारी कर दिया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि मारुति सुजुकी विक्टोरिस के किस इंजन ऑप्शन के साथ कितना माइलेज मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Victoris का इंजन

    Maruti Suzuki Victoris

    स्पेसिफिकेशन्स K-सीरीज 1.5L डुअल जेट डुअल VVT इंजन स्ट्रांग हाइब्रिड
    इंजन 1462 cc 1490 cc
    पावर 103.06 PS 92.45 PS
    टॉर्क 139 Nm 122 Nm 
    माइलेज 21.18 किमी/लीटर (MT)

    21.06 किमी/लीटर (AT)

    19.07 किमी/लीटर (ALLGRIP AT)

    27.02 किमी/किग्रा (MT S-CNG)

    28.65 (eCVT)

    फ्यूल टैंक

    पेट्रोल - 45 लीटर

    CNG - 55 लीटर

    Maruti Suzuki Victoris

    • Victoris को तीन इंजन ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है। इसमें 1462cc का K-सीरीज 1.5L डुअल जेट डुअल VVT इंजन दिया गया है, जो 103.06PS की पावर और 139Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    Maruti Suzuki Victoris

    • इसे स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन में लेकर आया गया है, जो 1490cc का है। यह इंजन 92.45PS की पावर और 122Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें EV मोड और e-CVT ट्रांसमिशन भी है, जो स्मूथ और बेहतर ड्राइविंग अनुभव देता है।

    Maruti Suzuki Victoris

    • इसे S-CNG इंजन के साथ भी लेकर आया गया है। यह फैक्ट्री-फिटेड सेटअप के साथ मिलेगी, जिसमें सेगमेंट-फर्स्ट अंडरबॉडी फ्यूल टैंक डिजाइन दिया गया है। इससे बूट स्पेस में किसी तरह की कमी देखने के लिए नहीं मिलती है।

    Maruti Suzuki Victoris

    • इसे ऑल ग्रिप सेलेक्ट 4x4 के साथ लेकर आया गया है। यह सिस्टम 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है। इसमें ऑटो, स्नो, स्पोर्ट और लॉक जैसे मल्टी-टेरेन मोड सेलेक्टर भी हैं।

    एक लीटर तेल में कितना माइलेज मिलेगा?

    Maruti Suzuki Victoris

    कंपनी की तरफ से Maruti Suzuki Victoris के शानदार माइलेज को लेकर दावा किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 21.18 किमी/लीटर, पेट्रोल ऑटोमैटिक में 21.06 किमी/लीटर और स्ट्रांग हाइब्रिड में 28.65 किमी/लीटर की माइलेज मिलेगी। इसके S-CNG वेरिएंट में 27.02 किमी/किग्रा का माइलेज मिलेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner