Maruti Suzuki Victoris को क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, BNCAP में मनवाया लोहा
Maruti Suzuki Victoris को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है जो लेवल 2 ADAS फीचर्स के साथ आने वाली पहली मारुति सुजुकी गाड़ी है। भारत NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 31.66 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 43 पॉइंट मिले हैं। इसमें कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जो इसे सुरक्षित बनाते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki Victoris को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। यह भारत में बिकने वाली मारुति सुजुकी की पहली लेवल 2 ADAS फीचर्स के साथ आने वाली गाड़ी है। इसे पेश करने के साथ ही इसके भारत NCAP क्रैश टेस्ट को भी जारी किया गया है। इसे क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Maruti Suzuki Victoris को किन खास सेफ्टी फीचर्स के साथ लेकर आया गया है और इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में कितनी सेफ्टी रेटिंग मिली है।
एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) क्रैश टेस्ट
Maruti Suzuki Victoris के एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन क्रैश टेस्ट में 32 में से 31.66 पॉइंट मिले हैं। यह स्कोर बताता है कि यह वयस्कों के लिए लिए कितनी सुरक्षित गाड़ी है। इसके फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में कार ने 16 में से 15.66 पॉइंट और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में कार ने 16 में से पूरे 16 पॉइंट हासिल किया है।
चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) क्रैश टेस्ट
Maruti Suzuki Victoris के चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में विक्टोरिस को 49 में से 43 पॉइंट मिले हैं। यह स्कोर बच्चों की सुरक्षा के लिए कार की क्वालिटी को बताता है। इसने डायनेमिक स्कोर में कार ने अधिकतम 24 में से पूरे 24 पॉइंट हासिल किया है। CRS इंस्टालेशन स्कोर में 12 में से 12 पॉइंट मिले हैं। इसका वाहन असेसमेंट स्कोर में 13 में से 7 पॉइंट हासिल किया है।
Maruti Suzuki Victoris के सेफ्टी फीचर्स
मारुति सुजुकी विक्टोरिस को कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। इसमें फ्रंटल क्रैश प्रोटेक्शन के लिए ड्राइवर और यात्री दोनों के लिए एयरबैग्स स्टैंडर्ड हैं। साइड क्रैश प्रोटेक्शन के लिए, इसमें साइड हेड कर्टेन एयरबैग, साइड चेस्ट एयरबैग और साइड पेल्विस एयरबैग भी स्टैंडर्ड रूप दिया गया है। बाकी सेफ्टी फीचर्स के रूप में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), पैदल यात्री सुरक्षा (Pedestrian Protection), और सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर (SBR) भी स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में दिए गए हैं। इसके साथ ही पीछे की बाहरी सीटों पर ISOFIX और i-Size चाइल्ड सीट एंकरेज भी सभी वेरिएंट में दिया गया है, जिससे चाइल्ड सीट को सुरक्षित रूप से लगाया जा सकता है ।
Maruti Victoris का भारत NCAP क्रैश टेस्ट
भारत NCAP क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी विक्टोरिस का ZXI+ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ECVT का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही ZXI+(O) स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ECVT और ZXI+(O) 6AT वेरिएंट को भी शामिल किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।