Arena नाम से होंगे मारुति सुजुकी के सभी शोरूम, जानिये ग्राहकों को क्या फायदा मिलेगा
अब मारुति सुजुकी के सभी आउटलेट अब आपको एकदम नए स्टाइल में देखने को मिलेंगे। जीहां मारुति सुजुकी के सभी शोरूम अब ‘एरीना’ नाम से होंगे।
नई दिल्ली (जेएनएन)। नेक्सा के बाद अब मारुति सुजुकी ने अपने सभी सेल्स चैनल को री-ब्रांड करने का फैंसला लिया है, यानी अब मारुति सुजुकी के सभी आउटलेट अब आपको एकदम नए डिजाइन में देखने को मिलेंगे। कंपनी के अपने मौजूदा सभी शोरूम अब मारुति सुजुकी एरीना नाम से होंगे। एरीना शो रूम में एक दम नए लुक्स और कई अन्य फीचर्स से लैस होंगे, साथ ही इनमें डिजिटल टेक्नोलॉजी की भी सुविधा दी जाएगी जिससे ग्राहकों को अपनी कार खरीदने और समझने में मदद मिलेगी।
आएगा 1 से 2 करोड़ रुपये का खर्च
नए एरीना आउटलेट का पूरा डिजाइन और थीम मारुति सुजुकी ने ही किया है। लेकिन इन आउटलेट को बनाने में जो खर्चा आएगा उसे डीलर को ही देना होगा और इसमें करीब 1 से 2 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह खर्चा शोरूम के साइज पर भी निर्भर करेगा।
मेट्रो सिटी से होगी एरिना आउटलेट की शुरूआत
कंपनी पहले साल करीब 80 मारुति सुजुकी शो रूम को एरिना के स्टाइल में बनाएगी, और उसके बाद अगले 2 से 3 साल में इनकी संख्या बढ़ा दी जाएगी। पहले फेज में कंपनी मेट्रो सिटी, छोटे शहरों से इसकी शुरुआत करेगी।
75 फीसदी लोग कार खरीदने से पहले ऑनलाइन सर्च करते हैं
मारुति सुजुकी की माने तो भारत में 75 फीसदी लोग कार खरीदने से पहले ऑनलाइन कार के बारे में जानकारी लेते हैं उसके बाद ही शोरूम जाकर किसी कार को देखते और फाइनल करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।