Maruti Suzuki Tour H1: Maruti की इस टैक्सी कार से जमकर कर सकते हैं कमाई, Alto K10 को जाएंगे भूल!
अगर आप ऑनलाइन माध्यम से ओला ऊबर जैसे कैब को बुक करते होंगे तो छोटी गाड़ियों में मारुति की गाड़ियां सबसे अधिक ऑप्शन में दिखती होंगी। कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में ये गाड़ी सबसे अधिक दिखने वाली है। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप रेंट पर या फिर कैब में अपनी कार चलवाना चाहते हैं और आपके पास बजट भी कम है, तो मारुति आपके लिए Maruti Suzuki Tour H1 बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। हाल ही में इस कार को 4.80 लाख रुपये की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है। ये टैक्सी कार खासतौर पर फ्लीट ऑपरेटर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। आइये जानते हैं इसमें कुछ मिलेगा खास।
सीएनजी और पेट्रोल ऑप्शन में उपलब्ध
Maruti Suzuki Tour H1 को पेट्रोल और सीएनजी दोनो ऑप्शन में पेश किया गया है, ताकि कैब चालक अपने रनिंग कॉस्ट को कम करने के लिए सही ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन माध्यम से ओला, ऊबर जैसे कैब को बुक करते होंगे तो छोटी गाड़ियों में मारुति की गाड़ियां सबसे अधिक ऑप्शन में दिखती होंगी। कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में ये गाड़ी सबसे अधिक दिखने वाली है, क्योंकि कीमत के मामले में सबसे सस्ती हैचबैक कार में से एक है।
Maruti Suzuki Tour H1 फीचर्स
फीचर्स के लिहाज से देखें तो मारुति सुजुकी टूर एच1 में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो एंट्री लेवल इस टैक्सी कार को और भी ए़डवांस बनाते हैं। नई पीढ़ी की ऑल्टो के10 पर की तरह दिखती है, लेकिन नेमप्लेट देखकर आप दोनों गाड़ियों को आसानी से पहचान सकते हैं। इस टूर गाड़ी का इंटीरियर के 10 से पूरा मिलता जुलता है। ये कमर्शियल हैचबैक बिना व्हील कवर वाले स्टील के पहियों के साथ पेश की गई है।
Maruti Suzuki Tour H1 कीमत
नई मारुति सुजुकी टूर एच1 की कीमत स्टैंडर्ड पेट्रोल वेरिएंट के लिए 4.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लेकर एस-सीएनजी वेरिएंट के लिए 5.70 लाख रुपये ((एक्स-शोरूम) ) तक जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।