Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki कर रही अपने इस मॉडल को रिकॉल, कहीं आपकी गाड़ी भी तो नहीं है इस लिस्ट में शामिल? जानें कारण

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 09:52 AM (IST)

    Maruti Suzuki अपने Dzire Tour S मॉडल को वापस बुला रही है। इसके पीछे का कारण एयरबैग कंट्रोल यूनिट में खराब बताई जा रही है जिसको बदलने का काम कंपनी फ्री में कर रही है है। वहीं मारुति नए ग्रैंड विटारा मॉडल पर भी काम कर रही है।

    Hero Image
    Maruti Suzuki ने Dzire Tour S के 166 यूनिट्स को किया रिकॉल

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता कंपनी मारुति अपने डिजायर टूर एस (Dzire Tour S ) मॉडल को रिकॉल कर रही है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है। इस रिकॉल के तहत कंपनी के 6 अगस्त 2022 से 16 अगस्त 2022 के बीच बनने वाली कुल 166 डिजायर टूर गाड़ियों के सेफ्टी फीचर में दोष पाया गया है, जिस वजह से इन्हे वापस बुलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है रिकॉल की वजह?

    रिकॉल का कारणों की बात करें तो इसके एयरबैग कंट्रोल यूनिट में खराबी की खबर है, जिसकी वजह से इन गाड़ियों में एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदलने के लिए रिकॉल किया जा रहा है। कंपनी प्रभावित हुए मॉडल्स में मुफ्त में इसे बदलेगी। कंपनी के मुताबिक, यह संदेह है कि एयरबैग कंट्रोल यूनिट में एक संभावित दोष है, जिसके कारण कुछ स्थिति में इसके काम करने के दौरान खराबी हो सकती है। संदिग्ध वाहनों के ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि जब तक एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदल नहीं दिया जाता तब तक वे वाहन का उपयोग न करें।

    इन तरीकों से जानें रिकॉल होने वाली गाड़ियों की लिस्ट

    रिकॉल में शामिल हुए मॉडल्स में कहीं आपकी गाड़ी भी तो शामिल नहीं है, इस बात की जानकारी के लिए ग्राहक कंपनी की वेबसाइट www.marutisuzuki.com पर जाकर पता लगा सकते हैं। साइट पर जाने के बाद कार मालिक को 'इम्प कस्टमर इंफो' सेक्शन पर जना होगा। यहां पर अपनी गाड़ी का चेसिस नंबर भरकर जांच सकते हैं कि क्या उनके वाहन को को भी इस रिकॉल में रखा गया है या नहीं। बता दें कि चेसिस नंबर गाड़ी की आईडी प्लेट पर एमए3 के बाद 14-अंकीय अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर होता है जो आईडी प्लेट पर और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों में दिया होता है।

    Grand Vitara पर इन दिनों काम कर रही Maruti

    रिकॉल के अलावा अगर मारुति के अपकमिंग मॉडल पर ध्यान दें तो कंपनी अगले महीने अपनी नई ग्रैंड विटारा की लॉन्चिंग की तैयारियों में लगी हुई है। यह एक स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाला मॉडल है, जिसमें आपको 1 .5-लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। फिलहाल कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और अब तक इसे 40,000 से ज्यादा लोगों ने बुक भी कर लिया है।