Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार से होगा मारुति की नई बलेनो ऑटोमेटिक का मुकाबला

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jul 2017 04:58 PM (IST)

    मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो का ऑटोमेटिक CVT वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जोकि कार के टॉप मॉडल अल्फा में उपलब्ध होगा और इसकी दिल्ली में ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस कार से होगा मारुति की नई बलेनो ऑटोमेटिक का मुकाबला

    नई दिल्ली (जेएनएन)। मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो का ऑटोमेटिक CVT वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जोकि कार के टॉप मॉडल अल्फा में उपलब्ध होगा और इसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत कीमत 8 लाख 34 हजार रुपये रखी गई है। वैसे ग्राहक बलेनो के इस टॉप मॉडल में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का काफी समय से इंतजार कर रहे थे मारुति बलेनो के डेल्टा और जीटा वैरिअंट्स पहले से ही बाज़ार में बेच रही है। ये सभी मॉडल्स सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। मारुति ने बलेनो को साल 2015 में लॉन्च किया था और अब तक इस कार की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं और इस लिहाज से यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार भी बन गयी है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलेनो ऑटोमेटिक का मुकाबला होगा आई20 से
    देश में ऑटोमेटिक कारों का बाजार अब बड़ा हो रहा है मारुति की बलेनो जिस सेगमेंट में आई है वहां हुंडई की दमदार आई20 मौजूद है जिसकी कीमत 8.97 लाख रुपये है। यह कार 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। साल 2014 में हुंडई ने एलीट आई 20 को लॉन्च किया था और तब से लेकर अब तक इस कार को ग्लोबली 300,000 हैप्पी कस्टमर्स हैं। एलीट आई 20 अपने लुक्स, फीचर्स, परफॉरमेंस और क्वालिटी के लिए जानी जाती है। आई 20 में 6 एयरबैग्स की सुविधा दी गई है, जोकि बेस्ट इन सेगमेंट है।