Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी इस महीने से करेगी अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 01 Aug 2018 06:49 PM (IST)

    मारुति सुजुकी इस महीने वृद्धि कमोडिटी लागत, विदेशी मुद्रा में उतार चढ़ाव और ईंधन की कीमत में वृद्धि के प्रतिकूल प्रभावों को दूर करने के लिए अपने मॉडल्स की कीमतों में कर सकती है

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह इस महीने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में वृद्धि कर सकती है। कंपनी इस महीने वृद्धि कमोडिटी लागत, विदेशी मुद्रा में उतार चढ़ाव और ईंधन की कीमत में वृद्धि के प्रतिकूल प्रभावों को दूर करने के लिए अपने मॉडल्स की कीमतों में कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि यह वर्तमान में मूल्य वृद्धि की मात्रा का विवरण तैयार कर रहा है, जो मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आर एस कल्सी ने कहा, "यह सवाल काफी समय से आ रहा है कि हम कमोडिटी कीमतों के वितरीत चाल को विश्लेषण कर रहे हैं, जो काफी ऊंचा जा रहा है।"

    उन्होंने आगे कहा, "इसके अलावा विदेशी मुद्रा दर हमें प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर रही है। रसद लागत में वृद्धि, ईंधन की कीमतों में भी वृद्धि हुई है।" कंपनी अब पूर्ण प्रभाव को अवशोषित नहीं कर सकती है।

    उन्होंने कहा, "इसलिए अब हमारे लिए मूल्य वृद्धि के माध्यम से ग्राहकों को ऊपर के कारकों के कुछ प्रभावों को पारित करना अनिवार्य हो गया है। यह अगस्त में मॉडल की श्रृंखला में ही होगा।"

    जब वृद्धि की मात्रा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "हम इस पर काम कर रहे हैं। यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगा।"

    मारुति सुजुकी इस वक्त एंट्री लेवल ऑल्टो 800 (कीमत 2.52 लाख) से लेकर सेडान सियाज (कीमत 11.51 लाख रुपये) तक की बिक्री करती है। यह कीमतें एक्स शोरूम हैं।

    गौरतलब हो दूसरी कंपनियां जैसे महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने भी बढ़ती इनपुट लागत का हवाला देते हुए अगस्त से अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं।