Maruti Suzuki Swift S-CNG पर कंपनी दे रही है मंथली सब्सक्रिप्शन, जानें डिटेल्स
Maruti Suzuki Swift S-CNG एक हैचबैक कार है। Maruti Suzuki Swift S-CNG की कीमत 7.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) की है। वहीं कंपनी ने इसको कुल दो व ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण आज के समय में लोगों के पास इलेक्ट्रिक और सीएनजी ऑप्शन बनकर उभर रहा है। वहीं अगर आप भी अपने लिए एक सीएनजी कार लेना चाहते है, तो मारुति आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन लेकर आया है। आपको बता दें हाल के दिनों में ही कंपनी ने अपनी Maruti Suzuki Swift S-CNG को लॉन्च किया है। ये एक हैचबैक कार में से एक है। Maruti Suzuki Swift S-CNG की कीमत 7.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की है। वहीं कंपनी ने इसको कुल दो वेरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई में पेश किया है। जैसी की मारुति ने ये खुलासा किया था की Maruti Suzuki Swift S-CNG 16,499 रुपये से शुरू होने वाले मंथली सब्सक्रिप्शन फी से शुरू होगी। अगर आप भी अपने लिए ये कार लेना चाहते है तो ये आपके लिए एक शानदार सुनहरा मौका है। आप कंपनी के इस दिए गए ऑफर का जमकर फायदा उठा सकते है।
इंजन
इस हैचबैक कार में 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है। जो सीएनजी मोड में 6,000rpm पर 76bhp और 4,300rpm पर 98.5Nm का टार्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल मोड में, यह 6,000rpm पर 89bhp और 4,400rpm पर 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।S-CNG वर्जन में स्टैंडर्ड के तौर पर फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

maruti suzuki s CNG फीचर्स
आपको बता दें maruti suzuki s CNG में कई बेहतरीन फीचर्स दिए है, और इसके फीचर्स पेट्रोल वर्जन वाली सीएनजी से मिलता जुलता ही है। इसको कंपनी ने खास बनाने के लिए स्टेनलेस स्टील पाइप्स का इस्तेमाल किया है। जिससे जंग लगने से होने वाली लीकेज को बचाया जा सकता है।
Maruti Suzuki Swift S-CNG टक्कर
भारतीय बाजार में इस गाड़ी की टक्कर देने वाली लिस्ट में ऑल्टो (Alto), वैगनआर (Wagon R), सेलेरियो( Celerio), डिजायर (Dzire), अर्टिगा (Ertiga),ईको (Eeco), सुपर कैरी (Super Carry), टूर-एस(Tour-S)शामिल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।