Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति की नई स्विफ्ट को मिलेगा नया 6 स्पीड गियरबॉक्स-रिपोर्ट

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Wed, 14 Mar 2018 12:54 PM (IST)

    नई स्विफ्ट में फिलहाल 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस कार में नया 6 स्पीड गियरबॉक्स शामिल कर सकती है

    मारुति की नई स्विफ्ट को मिलेगा नया 6 स्पीड गियरबॉक्स-रिपोर्ट

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)।मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट को 2 महीने में ही 75,000 से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है। ऑटो एक्सपो 2018 में नई स्विफ्ट को लॉन्च किया था। नई स्विफ्ट की कीमत 4.99 लाख रूपए से शुरू होती है जो 8.29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आयेगी  स्विफ्ट:

    नई स्विफ्ट में फिलहाल 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस कार में नया 6 स्पीड गियरबॉक्स शामिल कर सकती है, हांलाकि कंपनी का इस बारे में कोई बयान फिलहाल नहीं आया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नया वेरिएंट MF30 कोड नाम से आयेगा

    पेट्रोल और डीजल इंजन में:

    नई स्विफ्ट पेट्रोल और डीजल इंजन में है, डीलरशिप के मुताबिक नई स्विफ्ट के VXi पेट्रोल वेरिएंट की डिमांड इस समय काफी ज्यादा मांग है। बात इंजन की करें तो पेट्रोल स्विफ्ट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 83PS की और 113Nm का टॉर्क देता है। जबकि डीज़ल स्विफ्ट में 1.3 लीटर का इंजन लगा है, जो 75PS पावर और 190Nm का टॉर्क देता है। दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मॉडल एक लीटर में 22km की माइलेज देता है जबकि डीजल मॉडल एक लीटर में 28.4 km की माइलेज देता है।

    हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार:

    नई स्विफ्ट को सुज़ुकी के हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर मारूति बलेनो, इग्निस और डिजायर भी बनी है। नई स्विफ्ट में पैसेंजर सुरक्षा को काफी पुख्ता किया गया है। इसके सभी वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

    हुंडई की ग्रैंड आई 10 से मुकाबला:

    नई स्विफ्ट का सीधा मुकाबला हुंडई की ग्रैंड आई 10 से माना जा रहा है। ग्रैंड आई 10 अपने सेगमेंट की काफी बढ़िया कार है और इसमें फीचर्स की आपको काफी मिल जाएगी। यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन में है। 4.70 लाख रूपये से शुरू होती है।