Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki की बिक्री में बढ़ोतरी, Brezza और Grand Vitara जैसी SUVs का जलवा; इन मॉडल्स ने किया निराश

    Maruti Suzuki India ने देश में अपनी कारों की थोक बिक्री में बढ़ोतरी हासिल की है। मारुति का कहना कि कंपनी ने अप्रैल माह में कारों की थोक बिक्री में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 160529 यूनिट्स बेची हैं। (फाइल फोटो)।

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 01 May 2023 02:26 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti Suzuki Sells report for April 2023 details

    नई दिल्ली ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को बताया कि अप्रैल माह में कंपनी की रिटेल सेल में बढ़ोतरी की है। ये जानकारी कंपनी ने अप्रैल माह की सेल्स रिपोर्ट जारी करते हुए दी है। मारुति का कहना कि कंपनी ने अप्रैल माह में कारों की थोक बिक्री में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,60,529 यूनिट्स बेची हैं। क्या कहते हैं आंकड़े, आइए जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिक्री में बढ़त, निर्यात में कमी

    जैसा कि आपको बताया, मारुति सुजुकी इंडिया ने अप्रैल माह की थोक बिक्री में 7 प्रतिशथ की बढ़त हासिल की है। वहीं कंपनी की घरेलू बिक्री अप्रैल 2022 में 1,32,248 यूनिट्स की तुलना में 9 प्रतिशत बढ़कर 1,43,558 यूनिट्स हो गई। एक तरफ कार की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी कारों की बिक्री में गिरावट आई है तो वहीं सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल को लोगों द्वारा पहले से ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

    हालांकि कंपनी की कारों के निर्यात की संख्या में कमी आई है। एक्सपोर्ट की बात करें ये संख्या पिछले साल इसी महीने में 18,413 यूनिट्स की तुलना में 8 प्रतिशत घटकर 16,971 यूनिट्स रह गई है।

    कितनी बिकी गाड़ियां

    कंपनी की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी गाड़ियों की बिक्री में कमी देखने को मिली है। इनकी बिक्री एक साल पहले की तुलना में 17,137 यूनिट्स से 18 प्रतिशत घटकर 14,110 यूनिट्स रह गई है। हालांकि, कॉम्पैक्ट सेगमेंट में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों की बिक्री अप्रैल 2022 में बिकी 59,184 कारों की तुलना में 27 प्रतिशत बढ़कर 74,935 यूनिट्स हो गई है।

    कंपनी की मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री अप्रैल 2022 में 579 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 1,017 यूनिट्स हो गई है। एमएसआई ने कहा कि ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री एक साल पहले के महीने में 33,941 वाहनों की तुलना में 8 प्रतिशत बढ़कर 36,754 इकाई हो गई।