Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki S-Presso CNG: कार के बारें में जानें ये खास बातें, इंजन से लेकर फीचर्स तक दमदार

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 06:49 PM (IST)

    Maruti Suzuki S-Presso CNG कंपनी ने इसे कुल दो वेरिएंट LXi और VXi में लॉन्च किया हैं। अगर आप कलर के शौकीन हैं तो कंपनी ने इसमें कुल 6 कलर ऑप्शन सॉलिड सिज़ल ऑरेंज पर्ल स्टाररी ब्लू सॉलिड व्हाइट सॉलिड फायर रेड मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और मैटेलिक सिल्की दिए है।

    Hero Image
    Maruti Suzuki S-Presso CNG कार के बारें में जानें ये खास बातें

    नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki S-Presso CNG:  भारतीय बाजार में सीएनजी गाड़ियों को पसंद करने वाले लोगों के लिए मारुति ने एस-प्रेसो सीएनजी को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कंपनी ने इसे कुल दो वेरिएंट LXi और VXi में लॉन्च किया हैं। नई मारुति सुजुकी एस -प्रेसो 5.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ आती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki S-Presso CNG इंजन

    मारुति सुजुकी एस -प्रेसो सीएनजी के सीरीज में 1.0-लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल  इंजन है। सीएनजी मोड में हैचबैक - 5,300rpm पर 56 bhp और 3,400rpm पर 82.1Nm का टार्क जनरेट करता है. वहीं पेट्रोल मोड में इसका इंजन 5,500rpm पर 66 bhp और 3,500rpm पर 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    Maruti Suzuki S-Presso CNG एक्सटीरियर

    मारुति सुजुकी ने भारत में अपडेट एस-प्रेसो को लॉन्च किया है। नए सीएनजी मॉडल में अपडेटेड मॉडल से स्टाइलिश तत्वों को बरकरार रखा है। वहीं इसके साइड प्रोफाइल को क्लैडिंग द्वारा हाइलाइट किया गया है। इसके साथ ही इसके VXi वेरिएंट में फुल-व्हील कवर  भी मिलता है। लंबाई 3,565mm, चौड़ाई 1,520mm और ऊंचाई 1,553mm (LXi)/1,567mm (VXi) है।

    Maruti Suzuki S-Presso CNG फीचर्स

    फीचर्स, के तौर पर इस कार में डुअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रिमाइंडर के साथ प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर फ्रंट सीट बेल्ट, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलता हैा।

    Maruti Suzuki S-Presso CNG कीमत

    आपको बता दे मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एलएक्सआई सीएनजी की कीमत 5.90 लाख रुपये है। वहीं मारुति सुजुकी एस-प्रेसो वीएक्सआई सीएनजी की कीमत 6.10 लाख रुपये है।

    ये भी पढें - 

    इन SUV कारों पर मिल रही बंपर छूट, दिवाली ऑफर में करें 55,000 हजार रुपये तक की बचत

    बस थोड़ा सा इंतजार! जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखेगी New-Gen Royal Enfield Bullet 350