Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki ने AMT वेरिएंट वाली सभी कारों किया सस्ता, जानिए कितने घट गए दाम

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 05:30 PM (IST)

    Maruti Suzuki द्वारा कीमतों में कटौती संभवतः AGS वेरिएंट को अधिक किफायती बनाने के लिए की गई थी। सभी AGS वाहनों की कीमतों में 5 हजार रुपये की कटौती की गई है। AGS अनिवार्य रूप से एक AMT या ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन ट्रांसमिशन है जिसमें एक इंटेलिजेंट शिफ्ट कंट्रोल एक्ट्यूएटर होता है। इसे ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर यूनिट द्वारा संचालित किया जाता है।

    Hero Image
    Maruti Suzuki ने AMT वेरिएंट वाली सभी कारों किया सस्ता।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki ने ऑटो गियर शिफ्ट से लैस अपने वाहनों की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने आधिकारिक बयान देते हुए कीमतों में कटौती का खुलासा किया है, जिसमें कहा गया कि यह Alto K10, S-Presso, Celerio, Wagon-R, Swift, Dzire, Baleno, Fronx और Ignis जैसे कई मॉडलों पर लागू है। कीमतों में कटौती शनिवार को प्रभावी हुई है और इस निर्णय के पीछे का सटीक कारण नहीं बताया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AGS वेरिएंट हुए सस्ते 

    कीमतों में कटौती संभवतः AGS वेरिएंट को अधिक किफायती बनाने के लिए की गई थी। सभी AGS वाहनों की कीमतों में 5 हजार रुपये की कटौती की गई है। एक्सचेंज फाइलिंग में मारुति सुजुकी ने कहा-

    कंपनी ने आज अपने सभी मॉडलों में AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) वेरिएंट की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। सभी मॉडलों (ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन-आर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, फ्रोंक्स और इग्निस) में AGS वेरिएंट की कीमतों में 5000 रुपये की कटौती की गई है। कीमतें आज यानी 1 जून, 2024 से लागू होंगी।

    यह भी पढ़ें- MG Motor की बिक्री में हुई 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कंपनी ने जारी की मई 2024 की सेल्स रिपोर्ट

    कैसे काम करता है सिस्टम? 

    AGS अनिवार्य रूप से एक AMT या ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन ट्रांसमिशन है, जिसमें एक इंटेलिजेंट शिफ्ट कंट्रोल एक्ट्यूएटर होता है। इसे ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर यूनिट द्वारा संचालित किया जाता है। सिस्टम खुद ही क्लच को जोड़ता और अलग करता है और वाहन को चलाने की स्थिति को देखते हुए गियर भी बदलता है।

    निर्माता ने हाल ही में भारत में अपने 5,000वें सर्विस टचपॉइंट के उद्घाटन के साथ एक नया माइलस्टोन हासिल किया है। कंपनी के नवीनतम सर्विस सेंटर का उद्घाटन हरियाणा के गुरुग्राम में किया गया। कंपनी ने कहा कि यह विस्तार मारुति सुजुकी की अपने ग्राहकों को एक सहज कार स्वामित्व अनुभव प्रदान करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। मारुति सुजुकी का सर्विस नेटवर्क अब देश भर के 2,500 शहरों में फैला हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra की बिक्री में तगड़ा उछाल, May 2024 की सेल्स रिपोर्ट में दर्ज हुई 31 प्रतिशत की बढ़त