मारुति सुजुकी की नई ब्रेजा को ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, चेक करें क्या होंंगे नए फीचर्स
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की बिल्कुल नई ब्रेजा हाल के दिनो में लॉन्च हुई है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में कई बड़े अपडेट दिए हैं। चलिए आपको बताते हैं उसे मिले नए अपडेट के बारें में।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। ऐसे में हाल के दिनों में मारुति ने अपने नए अपडेटेड ब्रेजा को लॉन्च किया है। आपको बता दे कंपनी ने बिल्कुल नई ब्रेजा को नए कनेक्टिविटी अपडेट दिए है। अब यह स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम पर वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आती है।
1.90 लाख से अधिक की हुई बुकिंग
आपको बता दे 30 जून के लॉन्च के बाद से ही मारुति ब्रेजा को 1.90 लाख से अधिक की बुकिंग प्राप्त हुई हैं। पिछले हफ्ते वाहन निर्माता कंपनी ने सीट-बेल्ट के संभावित दोष के कारण मॉडल के लिए रिकॉल किया था जिसमें कुल 9,125 यूनिट्स प्रभावित हुए थे।
ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट मिला
ये HUD और MID स्क्रीन पर बारी-बारी से नेविगेशन के साथ आने वाली है। कंपनी ग्राहको के अनुभव को बढ़ाने का काम कर रही है। नई सुविधा के माध्यम से इसमें ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के रूप में आसानी से इंस्टॉल किया जाएगा और यह हेड अप डिस्प्ले यूनिट और मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के लिए उपलब्ध है।
वेबसाइट से अपडेट डाउनलोड करें
आपको बता दे इसमें ग्राहको के लिए एक और ऑप्शन है जहां लोग वेबसाइट से अपडेट डाउनलोड भी कर सकते हैं। कंपनी ने इसके डिजाइन को काफी दमदार तरीके से बनाया है। वहीं इसमें डुअल-टोन ब्लैक और सिल्वर एक्सेंट के साथ नई रिच ब्राउन थीम के साथ आधुनिक और बड़ा इंटीरियर है।इन बिल्ट नेक्स्ट जनरेशन सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स सिस्टम 40+ कनेक्टेड फीचर्स प्रदान करता है। इसके साथ ही इसमें 360 व्यू कैमरा सिस्टम भी है जो पार्किग को और भी आसान बनाता है।
इंजन
इंजन की बात करें तो इसमें K-सीरीज वाला दमदार इंजन दिया गया है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल मोटर माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप के साथ आता है। साथ ही ये 103bhp का मैक्सिमम पावर और 136.8Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज के मामले में ये 20.15 किमी प्रति लीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसमें आपको 10 वेरिएंट भी मिलते हैं।




कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।