Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki जल्द पेश कर सकती है Ertiga से किफायती MPV, साइज में होगी बड़ी

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Mon, 08 Jan 2024 08:00 PM (IST)

    रिपोर्ट्स की माने तो मारुति एमपीवी सेगमेंट के पोर्टफोलियो में विस्तार करने की योजना बना रही है। मारुति की इस गाड़ी की YBD कोडनेम के साथ कुछ डिटेल सामने आई है। जापान में पहले से उपलब्ध Suzuki Spacia की तर्ज पर ही इस गाड़ी को पेश किया जा सकता है। डाइमेंशन और डिजाइन के लिहाज से इस गाड़ी में परिवर्तन किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

    Hero Image
    अर्टिगा के बाद मारुति एक और MPV लॉन्च कर सकती है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। एमपीवी सेगमेंट में मारुति की अर्टिगा का पहले से ही रुतबा है। ऐसे में कंपनी इन दिनों एक और गाड़ी पर काम कर रही है। इस गाड़ी को भी इसी सेगमेंट में पेश किए जाने को लेकर खबरें चल रही हैं। इस गाड़ी के बारे में कई डिटेल भी सामने आ चुकी है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPV सेगमेंट में लॉन्च होगी गाड़ी

    रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी एमपीवी सेगमेंट के पोर्टफोलियो में विस्तार करने की योजना बना रही है। मारुति की इस गाड़ी की YBD कोडनेम के साथ कुछ डिटेल सामने आई है। जापान में पहले से उपलब्ध Suzuki Spacia की तर्ज पर ही इस गाड़ी को पेश किया जा सकता है। डाइमेंशन और डिजाइन के लिहाज से इस गाड़ी में परिवर्तन किया जा सकता है।

    कब होगी लॉन्चिंग?

    इस गाड़ी को लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। गाड़ी Spacia की तुलना में बड़े साइज में लाया जा सकता है। इस गाड़ी में जो इंटीरियर दिया जाएगा उसे भी अर्टिगा से बेहतर किया जाएगा और इसका मुकाबला रेनो ट्राइबर से देखने को मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- Mercedes-Benz India ने GLS Facelift को 1.32 करोड़ की शुरुआती कीमत पर किया लॉन्च, जानें डिटेल्स

    यह गाड़ी भी होगी लॉन्च

    इस गाड़ी के अलावा कंपनी बहुत जल्द न्यू-जेन-स्विफ्ट और डिजाइर को भी पेश करने वाली है। कुछ महीनों पहले जापान मोबिलिटी शो में इसका कॉन्सेप्ट रिवील किया गया था। संभावित तौर पर इस गाड़ी में 1.2L Z सीरीज 3 सिलेंडर मिल्ड हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों के साथ ही आएगा।

    ये भी पढ़ें- Tata Motors अपनी इन पॉपुलर कारों पर दे रही 1.25 लाख तक का बंपर डिस्काउंट, Nexon से लेकर Harrier लिस्ट में शामिल