Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Jimny Thunder Edition को खरीदना हुआ आसान कीमत हुई कम, जानें इसमें क्या कुछ खास

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 09:05 AM (IST)

    अब कंपनी ने Maruti Jimny Thunder Edition के कीमत को कम कर दिया है। अगर आप इसको खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। चलिए आपको इसके बारे में और भी विस्तार से बताते हैं।इंटीरियर स्टाइलिंग किट की बदौलत इसका केबिन काफी बेहतर है।इसके अलावा केबिन के अंदर बाकी चीजें और लेआउट रेगुलर जिम्नी जैसी ही है।

    Hero Image
    इसके अलावा केबिन के अंदर बाकी चीजें और लेआउट रेगुलर जिम्नी जैसी ही है।

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस साल वाहन निर्माता कंपनी ने थार को टक्कर देने के लिए अपनी 5 डोर जिम्नी को लॉन्च किया था।मई में इस कार की कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती थी। मगर अब कंपनी ने Maruti Jimny Thunder Edition के कीमत को कम कर दिया है। अगर आप इसको खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। चलिए आपको इसके बारे में और भी विस्तार से बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Jimny Thunder Edition कीमत

    Maruti Jimny Thunder Edition की कीमत भारतीय बाजार में 10.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 14.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये कार कुल चार वेरिएंट में आती है और केवल दिसंबर 2023 से ही ब्रिकी में भी उपलब्ध है। अगर इसके रेगुलर कीमत से इसकी तुलना करें तो ये दो लाख रुपये सस्ती है।

    Maruti Jimny Thunder Edition

    इसका लुक काफी शानदार है। इसके अलावा इसका फ्रंट बम्पर, साइड डोर क्लैडिंग और डोर वाइजर पर सिल्वर गार्निश के साथ आती है। इसके ओआरवीएम, हुड और फ्रंट/साइड फेंडर पर भी गार्निश है। इंटीरियर स्टाइलिंग किट की बदौलत इसका केबिन काफी बेहतर है। इसमें फ्लोर मैट (मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए अलग-अलग), और टैन-फ़िनिश स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है।

    फीचर्स

    इसके अलावा केबिन के अंदर बाकी चीजें और लेआउट रेगुलर जिम्नी जैसी ही है। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), रिवर्स पार्किंग कैमरा और छह एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Maruti Jimny Thunder Edition इंजन

    इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह भी 1.5-लीटर K15B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो 104 bhp और 134 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके यूनिट को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लाया गया है।