लॉन्च से पहले ही 8 महीने के वेटिंग पीरियड पर Maruti Jimny, जून की शुरुआत में दे सकती है दस्तक, क्या है खास
खबर है कि जिम्नी की अब तक 24500 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं और इसके मैनुअल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड भी छह महीने तक बढ़ गया है जबकि कार का ऑटोमैटिक वेरिएंट आठ महीने के वेटिंग पीरियड पर है। (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी कार Maruti Suzuki Jimny को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। जानकारों का कहना है कि कंपनी इसे जून के पहले हफ्ते में लॉन्च कर देगी। मारुति जिम्नी को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
लॉन्च से पहले ही लंबा वेटिंग पीरियड
इसके मार्केट में प्रवेश करने से पहले ही लोगों में क्रेज बना हुआ है। खबर है कि जिम्नी की अब तक 24,500 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं और इसके मैनुअल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड भी छह महीने तक बढ़ गया है, जबकि कार का ऑटोमैटिक वेरिएंट आठ महीने के वेटिंग पीरियड पर है। वहीं डीलरशिप द्वारा गई जानकारी के मुताबिक कार का ब्लूश ब्लैक, काइनेटिक येलो और पर्ल आर्कटिक व्हाइट रंग सबसे पॉपुलर कलर चॉइस बना हुआ है।
हर महीने होगा 1 लाख यूनिट का उत्पादन
मारुति सुजुकी अपने गुरुग्राम प्लांट में ही Jimnyका उत्पादन कर रही है। इसे यहां घरेलू और निर्यात दोनों ही बाजारों के लिए बनाया जा रहा है। ब्रांड का लक्ष्य है कि प्रति वर्ष इस एसयूवी की लगभग एक लाख इकाइयों का उत्पादन किया जाए, जिनमें से लगभग 70 हजार यूनिट्स हर महीने घरेलू बाजार के लिए निर्धारित की जाएंगी, शेष विदेशी बाजारों में सेल की जाएंगी।
Jimny की संभावित कीमत और लॉन्च डिटेल
मारुति अपनी इस एसयूवी कार को 10 से 12 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के बीच पेश कर सकती है। जैसा कि आपको पहले भी बताया, Maruti Suzuki Jimny जून के पहले हफ्ते में लॉन्च हो सकती है। भारतीय कार मार्केट में जिम्नी का कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं होगा। हालांकि ये कार अपनी कीमत, पोजिशनिंग और ऑफ-रोड क्षमता के दम पर Mahindra Thar और Force Gurkha को टक्कर दे सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।