Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द आने वाली है Suzuki Jimny facelift, फीचर्स समेट डिजाइन में हो सकते हैं कई बड़े बदलाव

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 12:27 PM (IST)

    मारुति सुजुकी जिम्नी जल्द ही मिड-साइकल अपडेट के साथ आने वाली है। इसमें इंजन और फीचर्स में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सुरक्षा पर ध्यान देते हुए इसमें डुअल-कैमरा इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम और एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। डिजाइन में मामूली बदलाव हो सकता है। भारत में बनी जिम्नी अब लैटिन अमेरिका और जापान जैसे देशों में भी बेची जा रही है।

    Hero Image
    Suzuki Jimny का नया रूप अगस्त में आएगा।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Suzuki Jimny अपनी बॉक्सी डिजाइन और दमदार ऑफ-रोड कैपेसिटी के लिए दुनियाभर में पॉपुलर है। कंपनी जल्द ही मारुति सुजुकी जिम्नी का मिड‑साइकल अपडेट लेकर आने वाली है। इसमें कई तरह के बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं, जिसमें इंजन से लेकर फीचर्स तक शामिल होंगे। आइए जानते हैं कि Maruti Suzuki Jimny को किन नए अपडेट्स के साथ अपडेट किया जा सकता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिल सकते हैं ये अपडेट

    Maruti Suzuki Jimny में कई बेहतरीन फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिसमें सेफ्टी फीचर्स पर ज्यादा ध्यान दिया जा सकता है। इसमें डुअल‑कैमरा इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन के साथ पॉज फंक्शन, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, रिवर्स ब्रेक सपोर्ट जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। इसके साथ ही इसमें और भी कई प्रीमियम फीचर्स और बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। इतना ही इसके इंजन में भी हल्का बदलाव किया जा सकता है।

    डिजाइन में हो सकता है हल्का बदलाव

    Maruti Suzuki Jimny के डिजाइन में हल्का बदलाव देखने के लिए मिल सकता है, लेकिन इसका पुराना बॉक्सी लुक पहले की तरह रही रखा जा सकता है। जब इसे भारतीय बाजार में इस बॉक्सी लुक के साथ लॉन्च किया गया था, तब इसकी डिजाइन की वजह से केवल 4 दिनों में ही 50,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो गई थी।

    मेड इन इंडिया Jimny की ग्लोबल बादार में भुमिका

    भारत में बनी Jimny को अब सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि लैटिन अमेरिका, अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया और यहां तक कि जापान में भी बिक्री की जाती है। जापान में मेड इन इंडिया Jimny की बड़ी मांग रहती है, जो बताता है कि Maruti Suzuki India अब Suzuki की ग्लोबल सप्लाई चेन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ये मॉडल जापान में इंपोर्ट हो रही हैं, जिससे ये स्पष्ट होता है कि भारतीय सुरक्षा मानकों वाली Jimny की गुणवत्ता और स्वीकार्यता दोनों उच्च स्तर पर हैं।

    यह भी पढ़ें- मेड इन इंडिया Maruti Suzuki eVitara जापान में हुई पेश, जानिए क्या है इसमें खास

    comedy show banner
    comedy show banner