Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Jimny 5-door: ज्यादा स्पेस, जबरदस्त K15B इंजन, जिम्नी में बहुत कुछ है खास, देखें फीचर्स की लिस्ट

    Maruti Suzuki Jimny 5-Door मारुति की शानदार ऑफ रोड जिम्नी एसयूवी लॉन्च हो चुकी है। इसे पांच दरवाजों वाले मॉडल के रूप में लाया गया है। वहीं इसमें दमदार K15B इंजन देखने को मिलता है। इसके सारे फीचर्स डिटेल्स नीचे देखें।

    By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Fri, 13 Jan 2023 12:40 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti Suzuki Jimny 5-Door price, features and specification details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki Jimny 5-door: मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी शानदार ऑफ रोड जिम्नी 5-डोर एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी गाड़ियों से है। इसलिए, अगर आप ऑफ रोड गाड़ियों में दिलचस्पी रखते हैं और हाल के दिनों में नई गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो नई मारुति जिम्नी के फीचर्स पर एक नजर डाल लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलता है ज्यादा स्पेस

    मारुति जिम्नी 5-डोर एसयूवी को बाकी मॉडल्स की तरह कॉम्पैक्ट साइज में न उतार कर ज्यादा सीटींग विकल्प के रूप में लाया गया है। इसकी लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,645mm, ऊंचाई 1,720mm और व्हीलबेस 2,590mm है। इस तरह यह 3-डोर मॉडल की तुलना में 340mm लंबा है। लंबे व्हीलबेस के अलावा, इसमें दो अतिरिक्त दरवाजे भी है, जो इसे बाहर के साथ ही अंदर से भी बड़ा फील कराता है।

    डिजाइन है शानदार

    डिजाइन की बात करें तो इसका ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो रंग इसे अलग पहचान देता है। सिग्नेचर डिजाइन के साथ इसमें अपराइट पिलर, क्लीन सरफेसिंग, सर्कुलर हेडलैंप, स्लेटेड ग्रिल, चंक ऑफ-रोड टायर्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्च दिए गए हैं। साथ ही, नए सिरे से डिजाइन किया गया रियर क्वार्टर है। पीछे के दरवाजे पर ईश क्वार्टर ग्लास को रखा गया है और बम्पर-माउंटेड टेल लैंप हैं। 15-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स इसे और भी शानदार बना देते हैं।

    ऑल ब्लैक थीम वाला केबिन

    मारुति जिम्नी 5-डोर ऑल ब्लैक थीम वाले केबिन के साथ आता है। इसके डैशबोर्ड पर 9-इंच का टचस्क्रीन, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ इसमें पैसेंजर साइड पर एक डैशबोर्ड-माउंटेड ग्रैब हैंडल और फॉक्स एक्सपोज्ड बोल्ट भी मिलता है।

    सेफ्टी का रखा गया है पूरा ध्यान

    ऑफ रोड एसयूवी होने की वजह से इस मॉडल में सेफ्टी के बहुत से फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं।

    जबरदस्त K15B इंजन

    इंजन के रूप में मारुति जिम्नी में K15B इंजन दिया गया है, जो 105hp की पावर और 134Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक या 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें मारुति की माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी मिलती है। फिलहाल, मारुति जिम्नी 5-डोर की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है और इसे लगभग 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लाया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें-

    Auto Expo Day 1 Summary: मारुति, टाटा, हुंडई सहित कई कंपनियों ने दिखाया जलवा, पहला दिन रहा इन गाड़ियों के नाम

    Auto Expo 2023 Day 2 Highlights: LML से लेकर Maruti Jimny तक...ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन इन गाड़ियों की रही चर्चा