Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki का भारतीय ग्राहकों को बड़ा तोहफा, घटाई इन 10 कारों की कीमतें

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Fri, 27 Sep 2019 06:00 AM (IST)

    Maruti Suzuki ने Alto 800 Ignis Alto K10 Celerio Vitara Brezza और S-Cross के साथ Baleno Dzire Swift और Tour S के डीजल मॉडल पर 5000 रुपये तक की कटौती की है

    Hero Image
    Maruti Suzuki का भारतीय ग्राहकों को बड़ा तोहफा, घटाई इन 10 कारों की कीमतें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप इस फेस्टीव सीजन कार या बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। दरअसल Maruti Suzuki ने अपनी 10 लोकप्रिय कारों की कीमतों को घटा दिया है। भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब हाल ही में भारत सरकार की तरफ से कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की गई है। Maruti Suzuki ने अपनी 10 लोकप्रिय कारों में 5000 रुपये तक की कटौती की है। इन कारों में Maruti Suzuki Alto 800, Ignis, Alto K10, Celerio, Vitara Brezza से लेकर S-Cross तक शामिल हैं। इसके अलावा Maruti Suzuki Baleno, Dzire, Swift और Tour S के डीजल इंजन मॉडल की कीमतों में बी कटौती की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल इस साल की शुरुआत से ही ऑटो सेक्टर में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिसका एक बड़ा असर Maruti Suzuki की कारों पर पड़ा है। भारत में त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में देखना है कि कंपनी की तरफ से की गई इन कटौतियों का फायदा मारुति को कितना मिलता है। यहां बता दें कि कंपनी अपनी कई कारों पर लाखों रुपये तक की छूट दे रही है।

    Maruti Suzuki की अगस्त महीने में 34.3 फीसद घटी बिक्री

    यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Suzuki India की अगस्त महीने में एक तिहाईं बिक्री घटी है। कंपनी के अगस्त 2019 में कुल 1,06,413 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, अगस्त 2018 में कंपनी के कुल 1,58,189 यूनिट्स बिके थे। भारतीय बाजार में भी कंपनी को गिरावट का सामना करना पड़ा है, जहां अगस्त 2019 में कंपनी की घरेलू बाजार में 34.3 फीसदी बिक्री घटी है। बता दें अगस्त 2019 में भारतीय बाजार में कंपनी के 97,061 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, अगस्त 2018 में कंपनी के 1,47,700 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिके थे।