Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki ने Grand Vitara और Swift के बढ़ाए दाम, पहले से इतनी मंहगी हो गईं ये कार

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 03:16 PM (IST)

    मारुति सुजुकी ने पहले कहा था कि वह कमोडिटी की बढ़ती कीमतें और मुद्रास्फीति के कारण इस महीने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाएगी। जहां हैचबैक की कीमत में 25000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है वहीं फ्लैगशिप एसयूवी की कीमत 19000 रुपये अधिक हो गई है। मारुति सुजुकी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

    Hero Image
    Maruti Suzuki ने Grand Vitara और Swift की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki ने 10 अप्रैल से अपनी दो पॉपुलर कार Grand Vitara और Swift की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कार निर्माता ने इस महीने अपने लाइनअप में मॉडलों की कीमतों को संशोधित करने के अपने निर्णय के तहत इन वाहनों के प्राइस 25,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vitara और Swift हुईं इतनी महंगी

    मारुति सुजुकी ने पहले कहा था कि वह कमोडिटी की बढ़ती कीमतें और मुद्रास्फीति के कारण इस महीने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाएगी। जहां हैचबैक की कीमत में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, वहीं फ्लैगशिप एसयूवी की कीमत 19,000 रुपये अधिक हो गई है।

    मारुति सुजुकी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कार निर्माता ने ग्रैंड विटारा एसयूवी के एंट्री-लेवल सिग्मा वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी की है। इस वेरिएंट की कीमत पहले 10.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।

    यह भी पढ़ें- Car Owner Tips: अच्छे दामों में बेचनी है पुरानी कार? मुंहमांगी कीमत पाने के लिए अपनाएं ये तरीका

    एसयूवी की संशोधित शुरुआती कीमत अब ₹10.95 लाख (एक्स-शोरूम) होगी। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के अन्य सभी वेरिएंट, जो चार ट्रिम्स में उपलब्ध हैं, जो अपरिवर्तित हैं। ग्रैंड विटारा के टॉप-स्पेक अल्फा प्लस इंटेलिजेंट हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत ₹19.97 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

    मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय हैचबैक में से एक स्विफ्ट की कीमत में भी बढ़ोतरी की है। कार निर्माता ने मॉडल की कीमत में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। कार निर्माता ने यह खुलासा नहीं किया है कि हैचबैक के सभी वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी होगी या नहीं। उम्मीद है कि मारुति सुजुकी इस साल के अंत में स्विफ्ट का नया संस्करण पेश करेगी।

    कंपनी ने पहले भी बढ़ाए थे दाम 

    इस साल जनवरी में मारुति सुजुकी ने उत्पादन की बढ़ती लागत से निपटने के लिए अपने लाइनअप में कीमतों में बढ़ोतरी की थी। कार निर्माता ने कहा था कि उसने अपने ग्राहकों पर मुद्रास्फीति और बढ़ती इनपुट लागत के बोझ को कम करने की कोशिश की है।

    यह भी पढ़ें- 2024 Hyundai Creta: आते ही छा गई नई क्रेटा, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने कराई बुक; सबसे ज्यादा इस वेरिएंट की मांग