Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Fronx का Turbo Velocity एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

    Maruti Suzuki Fronx के Turbo Velocity एडिशन को यांत्रिक रूप से अपरिवर्तित रखा गया है। नए संस्करण में अब कई बाहरी और आंतरिक बदलाव किए गए हैं। पैकेज में कुल 16 एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सेसरीज शामिल हैं। फ्रोंक्स को दो परिचित इंजन विकल्प मिलते हैं जिनमें 89 एचपी और 113 एनएम टॉर्क देने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर शामिल है। ये 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन से जुड़ा है।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 06 Feb 2024 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti Fronx का Turbo Velocity एडिशन लॉन्च कर दिया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki ने Fronx को Turbo Velocity एडिशन में लॉन्च किया है। कंपनी ने मॉडल लाइनअप का और विस्तार किया है, जो हाल ही में भारत में सबसे तेजी से 1 लाख बिक्री वाली कार बन गई है। डेल्टा+, जेटा या अल्फा वेरिएंट चुनने पर टर्बो वेलोसिटी एडिशन को अतिरिक्त 43,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Turbo Velocity एडिशन में क्या नया? 

    Maruti Suzuki Fronx के Turbo Velocity एडिशन को यांत्रिक रूप से अपरिवर्तित रखा गया है। नए संस्करण में अब कई बाहरी और आंतरिक बदलाव किए गए हैं। पैकेज में कुल 16 एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सेसरीज शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- New Kia Seltos ने केवल 7 महीनों में पार किया 1 लाख यूनिट बुकिंग का आंकड़ा, सबसे ज्यादा इस वेरिएंट की मांग

    इसमें एक ग्रे और काले रंग की एक्सटीरियर स्टाइलिंग किट, डोर वाइजर, ओआरवीएम कवर, हेडलैंप गार्निश, बॉडी साइड मोल्डिंग, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड, रेड डैश-डिजाइन वाली मैट, 3डी बूट मैट, स्पॉइलर एक्सटेंडर, व्हील आर्च गार्निश, फ्रंट ग्रिल गार्निश और कार्बन फिनिश के साथ एक इंटीरियर स्टाइलिंग किट शामिल है।

    इंजन ऑप्शन 

    फ्रोंक्स को दो परिचित इंजन विकल्प मिलते हैं, जिनमें 89 एचपी और 113 एनएम टॉर्क देने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर शामिल है। ये 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन से जुड़ा है।

    इसके अतिरिक्त 99 एचपी और 148 एनएम टॉर्क पैदा करने वाली 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध है। विशेष रूप से, टर्बो वेलोसिटी संस्करण केवल टर्बो-पेट्रोल यूनिट के साथ जोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें- 2024 Hyundai Creta को एक महीने के अंदर मिली 51 हजार से ज्यादा बुकिंग, जानिए कीमत और खासियत